Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '6 सीटें जीतकर कोई सोचे मैं PM बन जाऊंगी तो यह सिर्फ सपना', ममता बनर्जी पर बरसे अधीर रंजन

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 11:54 PM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और टीएमसी नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ने लगी है। पहले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब टीएमसी राष्ट्रीय पार्टी से क्षेत्रीय पार्टी बन चुकी है। बंगाल उपचुनाव पर भी बड़ी बात कही।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी। ( फाइल फोटो )

    एएनआई, कोलकाता। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को I.N.D.I.A ब्लॉक में नए नेता की जरूरत की बात कही। महाराष्ट्र और हरियाणा में मिली हार के बाद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि कभी टीएमसी एक राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी। मगर यह एक क्षेत्रीय पार्टी बन गई। पार्टी का कद कम हुआ है। गोवा से त्रिपुरा तक और अन्य राज्यों में टीएमसी ने हर कोशिश की। मगर सफलता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टीएमसी के पास गुंडे-मवाली सब हैं'

    हाल ही में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की। इस पर अधीर रंजन ने कहा कि बंगाल की बात अलग है। यहां उनका (टीएमसी) अपना 'राज' है। उनके पास पैसा है, गुंडे-मवाली सब कुछ है। यहां उपचुनाव कोई खास मायने नहीं रखते हैं। सबको मालूम था कि उपचुनाव में क्या होने वाला है और कौन जीतने वाला है? अधीर रंजन ने कहा कि बंगाल की हालत अच्छी नहीं। आज नहीं तो कल लोग जरूर सोचेंगे।

    सुनियोजित तरीके से बातों को उछाला जाता है

    जब अधीर रंजन से पूछा गया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की वजह से हार मिली है। अब मांग उठने लगी है कि I.N.D.I.A ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को करना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि इन बातों को सुनियोजित तरीके से उछाला जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई छह विधानसभा के उपचुनाव में जीत के बाद यह सोचने लगे कि वह प्रधानमंत्री बन जाएंगी तो यह उनकी कल्पना हो सकती है। दिवास्वप्न हो सकता है।

    दरबारी लोग कुछ भी कह सकते हैं: अधीर

    चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी को देखना चाहिए की पहले टीएमसी राष्ट्रीय पार्टी होती थी। आज घटकर वह क्षेत्रीय पार्टी में तब्दील हो चुकी है। अधीर रंजन ने कहा कि किसी को खुश करने के लिए उनके (ममता बनर्जी) दरबारी लोग कुछ भी कह सकते हैं।

    क्या कहा था कल्याण बनर्जी ने?

    हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में हार के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में मुझे कांग्रेस से काफी उम्मीद थी। मगर पार्टी उम्मीदों के मुताबिक जीत हासिल नहीं कर सकी। बनर्जी ने यह भी कहा कि I.N.D.I.A को मजबूत बनाने की खातिर एक नेता की जरूरत है। भाजपा से लड़ने के लिए गठबंधन का मजबूत होना अहम है। चुनावों में कांग्रेस ने सभी प्रयोग किए। मगर सफलता हाथ नहीं लगी।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में जागे हिंदू, चिन्मय की गिरफ्तारी का भारी विरोध; पुलिस ने बरसाईं लाठियां और दागे आंसू गैस के गोले

    यह भी पढ़ें: झारखंड में न मरांडी चले न मुंडा न उरांव, भाजपा की करारी हार का जिम्मेदार कौन?