'लोकसभा में साजिश के तहत हुआ भद्दी भाषा से हमला, अब हो रहा दुष्प्रचार', निशिकांत के आरोपों पर बोले दानिश अली
बसपा सांसद ने भाजपा नेता निशिकांत दुबे के उस बयान को बेबुनियाद करार दिया जिसमें कहा गया था कि दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को भड़काने वाली बातें कही थीं उसी के बाद स्थिति बिगड़ी। दानिश अली ने कहा है कि लोकसभा में उन पर भद्दी भाषा से हमला हुआ। इसके लिए साजिश सदन के बाहर तैयार कर ली गई थी।

नई दिल्ली, पीटीआई। बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि लोकसभा में उन पर भद्दी भाषा से हमला हुआ। इसके लिए साजिश सदन के बाहर तैयार कर ली गई थी और इसके बाद उसे अंजाम दिया गया।
निशिकांत दुबे के आरोपों को बताया बेबुनियाद
बसपा सांसद ने भाजपा नेता निशिकांत दुबे के उस बयान को बेबुनियाद करार दिया, जिसमें कहा गया था कि दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को भड़काने वाली बातें कही थीं, उसी के बाद स्थिति बिगड़ी।
रमेश बिधूड़ी ने दानिश के लिए कही थी अपमानजनक बातें
हालांकि, रमेश बिधूड़ी ने रविवार को इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। लोकसभा में गुरुवार को चंद्रयान-3 की सफलता पर हो रही चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश के लिए अपमानजनक बातें कही थीं। ये बातें तत्काल लोकसभा की कार्यवाही से निकाल दी गईं और सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी की कही बातों के लिए खेद जताया लेकिन विपक्ष इतने से संतुष्ट नहीं हुआ। विपक्ष बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें- रमेश बिधूड़ी के आत्तिजनक टिप्पणी पर संजय राउत ने की बीजेपी की आलोचना, कहा- सभी के लिए संसद के नियम हों समान
दानिश अली लगातार भड़काने वाली बातें कर रहे थे- बीजेपी सांसद
भाजपा सांसद दुबे ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी के बोलने के दौरान दानिश अली लगातार भड़काने वाली बातें कर रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी के लिए भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे। उसी से उत्तेजित होकर बिधूड़ी ने अली से अपमानजनक बातें कह डालीं।
दानिश अली के आचरण संबंधी बातें भी सार्वजनिक हो- सांसद दुबे
भाजपा सांसद दुबे ने बिधूड़ी की बातों का समर्थन नहीं किया है और उन्हें अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि सदन में दानिश अली के आचरण संबंधी बातें भी सार्वजनिक होनी चाहिए। सांसद दुबे ने कहा कि दानिश अली कांग्रेस में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, इसीलिए इस मामले को तूल देकर चर्चा का मुद्दा बना रहे हैं।
'निशिकांत दुबे के खिलाफ चलाया जाए विशेषाधिकार हनन का मामला'
वहीं, दुबे के आरोपों पर दानिश अली ने कहा कि पहले मुझे सदन के भीतर निशाना बनाया गया और अब संसद के बाहर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। वह लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध करते हैं कि इस बेबुनियाद आरोप की जांच की जाए और निशिकांत दुबे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।