Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमेश बिधूड़ी के आत्तिजनक टिप्पणी पर संजय राउत ने की बीजेपी की आलोचना, कहा- सभी के लिए संसद के नियम हों समान

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 06:01 PM (IST)

    बिधूड़ी ने लोकसभा में बहस के दौरान बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके बाद से ही पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा की नई संसद की पवित्रता और सम्मान बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि संसद के नियम सभी के लिए समान होने चाहिए।

    Hero Image
    संजय राउत ने कहा कि यह गलत है और ऐसे व्यक्ति को संसद में नहीं होना चाहिए। उ

    मुंबई, पीटीआई। उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने 24 सितंबर (रविवार) को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने इस दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पार्टी की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा संजय राउत ने?

    आपको बता दें कि बिधूड़ी ने लोकसभा में बहस के दौरान बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से ही पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, "एक लोकसभा सदस्य दूसरे सांसद को आतंकवादी और उग्रवादी कहता है। वह इससे भी आगे बढ़कर उनके धर्म और जाति पर टिप्पणी करता है। अगर किसी विपक्षी सांसद ने ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया होता तो भी मेरा रुख भी यही होता।"

    ऐसे व्यक्ति को संसद में नहीं होना चाहिए: राउत

    संजय राउत ने कहा कि यह गलत है और ऐसे व्यक्ति को संसद में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई संसद की पवित्रता और सम्मान बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इस घटना के बाद, संजय राउत ने बिधूड़ी और अली के भाजपा और विपक्ष के "पोस्टर बॉय" बनने की बात को खारिज कर दिया।

    यह भी पढ़ें- 'मेक इन इंडिया' पहल में मिली एक और कामयाबी, भारतीय नौसेना को मिला तीसरा मिसाइल-एम्युनिशन जहाज

    शिवसेना (यूबीटी) राज्य सभा सांसद ने किया सवाल

    शिवसेना (यूबीटी) राज्य सभा सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि संसद के नियम सभी के लिए समान होने चाहिए। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप (आप सांसद) राघव चड्ढा और संजय सिंह के साथ-साथ रजनी पटेल और कांग्रेस के अदित रंजन चौधरी को उनके बयानों के लिए निलंबित कर दिया जाता है, लेकिन बिधूड़ी को केवल एक नोटिस भेजा जाता है।'

    यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने तेजू एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- अरुणाचल प्रदेश के लिए आज का दिन एतिहासिक