Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramesh Bidhuri के बयान के खिलाफ आए BJP सांसद निशिकांत दुबे, दानिश अली को लेकर भी ओम बिरला से की ये अपील

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 09:33 AM (IST)

    Ramesh Bidhuri Statement लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ये टिप्पणी बहुत गलत थी। दुबे ने इसी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बसपा सांसद के अशोभनीय शब्दों और आचरण की भी जांच करने की अपील की।

    Hero Image
    Ramesh Bidhuri Statement बिधूड़ी के खिलाफ आए निशिकांत

    नई दिल्ली, एजेंसी। Ramesh Bidhuri Statement भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के कई नेता खुद इसको गलत बता रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशिकांत दुबे ने की बिधूड़ी के बयान की आलोचना 

    भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey criticized Ramesh Bidhuri) ने रमेश बिधूड़ी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ये टिप्पणी बहुत गलत थी। हालांकि, दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बसपा सांसद के अशोभनीय शब्दों और आचरण की भी जांच करने की अपील की। 

    यह भी पढ़ें - Ramesh Bidhuri: 'ओ उग्रवादी...', BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को कहा आतंकवादी; ओम बिरला ने चेताया

    BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

    रमेश बिधूड़ी की लोकसभा में टिप्पणी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद प्रकट किया था। हालांकि, सदन की कार्यवाही के एक दिन बाद विवाद बढ़ने पर भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। 

    दानिश अली ने ओम बिरला को लिखा पत्र

    बसपा सांसद दानिश अली ने भी लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष ये मामला उठाया है और पत्र लिखकर मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने को कहा है। इससे पहले ओम बिरला ने बिधूड़ी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर भविष्य में ऐसा फिर हुआ तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

    बिधूड़ी ने दानिश को कहा था आतंकी...

    रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान 3 की सफलता पर हो रही चर्चा के दौरान बसपा सांसद को कई अपशब्द कहे थे। पीएम को चांद मिशन की सफलता का श्रेय देते हुए जब बिधूड़ी बोल रहे थे तो दानिश अली ने उन्हें टोक दिया, जिसपर वो भड़क गए और उन्हें उग्रवादी कहने लगे। बिधूड़ी ने इसी के साथ कई और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की।