Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष सिसोदिया के रोड शो पर भाजपा का तंज, संबित पात्रा ने कहा - जैसे उन्होंने जीत लिया भ्रष्टाचार का विश्व कप

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:29 AM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आजकल एक नया चलन शुरू हो गया है। जब भ्रष्टाचारियों से सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया जाता है। तब ये सबसे पहले राजघाट चले जाते हैं जैसे कि वह एक सत्याग्रह करने वाले हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    भारतीय जनता पार्टी ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआइ पूछताछ कर रही है। इससे पहले मनीष सिसोदिया अपने समर्थकों के साथ बड़ा रोड शो करके सीबीआइ के सामने पेश हुए। भाजपा ने इस पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी का 'जश्न-ए-भ्रष्टाचार' है। साथ ही कहा कि मनीष सिसोदिया आज जिस तरह से अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर खुली कार में नारे लगा रहे थे। ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का कोई विश्व कप जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचारियों से सवाल-जवाब को लेकर शुरू हुआ नया चलन

    भाजपा ने कहा कि आजकल एक नया चलन शुरू हो गया है। जब भ्रष्टाचारियों से सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया जाता है। तब ये सबसे पहले राजघाट चले जाते हैं, जैसे कि वह एक सत्याग्रह करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें : Congress President Election: कांग्रेस में 22 साल बाद अध्यक्ष पद का चुनाव, समझें मतदान की प्रक्रिया

    आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की नौटंकी एक ही तरह की

    भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सही मायने में देखा जाए तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जो नौटंकी है वो सही मायने में एक ही किस्म की है। आज जिस प्रकार के आम आमदी पार्टी का जो ड्रामा देखने को मिल रहा है, आप याद करिए चंद दिनों पहले ठीक इसी प्रकार का दृश्य राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का देखने को मिल रहा था।

    कांग्रेस ने भी इस तरह मनाया था जश्न

    संबित पात्रा ने कहा कि जब राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में बुलाया गया था, तब ठीक इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी नौटंकी करने में लगी थी। प्रदर्शन करने में लगी थी। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है। पहले तो भ्रष्टाचार कीजिए, दलाली करिए और जब आपसे सवाल पूछा जाए तो आप जश्न मनाईए।

    यह भी पढ़ें : Maharashtra Politics: राज ठाकरे के बाद शिंदे खेमे के विधायक का सीएम को पत्र, बोले- अंधेरी ईस्ट उपचुनाव न लड़ें

    समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचे सिसोदिया

    बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू हो चुकी है। वे 11 बजकर 20 मिनट पर सीबीआइ कार्यालय पहुंचे। सिसोदिया सीबीआइ कार्यालय से पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी बापू को नमन किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूथ रहे।