Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के लिए आ गई BJP की एक और लिस्ट, राजस्थान में दो और उम्मीदवारों का एलान; पढ़ें सभी प्रत्याशियों के नाम

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 03:22 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दो राज्यों की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। राजस्थान के दो सीट और मणिपुर की एक सीट पर उम्मीदवार का एलान हुआ है। राजस्थान में करौली-धौलपुर (सुरक्षित) सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया है।

    Hero Image
    बीजेपी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मदीवारों की छठी लिस्ट आज (26 मार्च) जारी कर दी है। पार्टी ने दो राज्यों की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। राजस्थान के दो सीट और मणिपुर की एक सीट पर उम्मीदवार का एलान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौसा से कन्हैया लाल मीणा को मिला टिकट

    राजस्थान में करौली-धौलपुर (सुरक्षित) सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया है। वहीं, दौसा के कन्हैया लाल मीणा को टिकट दिया है। वहीं, मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने थौनओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, यहां देखिये कहां से कौन लड़ेगा चुनाव

    विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी उम्मीदवारों के नाम का हुआ एलान 

    इससे पहले बीजेपी ने आज गुजरात हिमाचल प्रदेश कर्नाटक और बंगाल में आगामी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके अलावा पार्टी ने सिक्किम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा की है। गुजरात के पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश के छह सीटों पर चुनाव होंगे। कर्नाटक में एक और बंगाल में दो सीटों पर चुनाव होंगे।

    यह भी पढ़ें: BJP Candidates List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम, छिंदवाड़ा और धार पर किया फोकस

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: कोयंबटूर से अन्नामलाई तो चेन्नई साउथ से पूर्व राज्यपाल लड़ेंगी चुनाव, BJP प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी कर दी लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

    यह भी पढ़ें: BJP Candidates List: भाजपा ने बंगाल से 19 उम्मीदवारों दिया टिकट, कई पुराने चेहरों पर पार्टी ने जताया भरोसा

    comedy show banner
    comedy show banner