Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP Candidates List: भाजपा ने बंगाल से 19 उम्मीदवारों दिया टिकट, कई पुराने चेहरों पर पार्टी ने जताया भरोसा

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 10:25 PM (IST)

    BJP Candidates List भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। बंगाल में तृणमूल से आए तापस रॉय को कोलकाता उत्तर और अर्जुन सिंह को बैरकपुर से भाजपा ने टिकट दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के जज पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को तमलुक लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

    Hero Image
    तमलुक लोकसभा सीट से पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को मिला टिकट। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाल के लिए रविवार देर शाम अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें 42 में से और 19 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने टिकट नहीं मिलने के चलते हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सांसद अर्जुन सिंह को फिर बैरकपुर से टिकट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर हाल में तृणमूल से भाजपा में आए पांच बार के वरिष्ठ विधायक रहे तापस रॉय को उत्तर कोलकाता सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां उनका मुकाबला तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से होगा।

    पूर्व जस्टिस गंगोपाध्याय को तमलुक से टिकट

    कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश पद से इस्तीफा देकर हाल में भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को भी पार्टी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक सीट से टिकट दिया है, जो पहले से तय माना जा रहा था। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में आने वाले पूर्व विधायक शीलभद्र दत्त को भी पार्टी ने दमदम से उतारा है, जहां उनका मुकाबला सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ सांसद सौगत राय से होगा।

    दिलीप घोष की सीट बदली

    दूसरी सूची में भाजपा ने बर्द्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से सांसद एसएस अहलुवालिया को छोड़कर 2019 में यहां चुनाव जीतने वाले अपने सभी मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है। हालांकि वरिष्ठ नेता और मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष और पूर्व केंद्रीय मंत्री व रायगंज से सांसद देवश्री चौधरी का सीट बदल दिया गया है। पार्टी ने कई नए चेहरे भी उतारे हैं।

    देवश्री चौधरी को कोलकाता दक्षिण से उम्मीदवार

    दिलीप घोष को बर्द्धमान-दुर्गापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां उनका मुकाबला तृणमूल के प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद से होगा। मेदिनीपुर से दिलीप घोष की जगह आसनसोल से विधायक अग्निमित्रा पॉल को टिकट दिया गया है। वहीं, रायगंज से सांसद देवश्री चौधरी को कोलकाता दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां तृणमूल सांसद माला राय से उनका मुकाबला होगा। रायगंज से पार्टी ने कार्तिक पाल को उम्मीदवार बनाया है।

    दार्जिलिंग से राजू बिष्ट को फिर टिकट

    पार्टी ने उत्तर बंगाल की महत्वपूर्ण दार्जिलिंग सीट से मौजूदा सांसद राजू बिष्ट को दोबारा टिकट दिया है। काफी दिनों से इस सीट पर ऐसी चर्चा थी कि पार्टी पूर्व विदेश सचिव हर्षबद्र्धन श्रृंगला को टिकट देगी, लेकिन बिष्ट पर फिर से भरोसा जताया गया है। जलपाईगुड़ी सीट से भी मौजूदा सांसद डा जयंत राय को दोबारा टिकट दिया है। जंगीपुर से धनंजय घोष को उतारा गया है।

    संदेशखाली आंदोलन की प्रमुख चेहरा रहीं रेखा पात्रा को टिकट

    भाजपा ने सुर्खियों में रहे संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार के खिलाफ आंदोलन की प्रमुख चेहरा रही रेखा पात्रा को बशीरहाट सीट से टिकट दिया है। बशीरहाट लोकसभा में ही संदेशखाली पड़ता है। दरअसल, संदेशखाली के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी से पात्रा को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया था।

    कृष्णानगर से राजमाता को टिकट

    पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से निष्कासित की गईं तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा ने नदिया जिले की कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता राय को उतारा है। नए चेहरों में राय के अलावा बारासात से स्वपन मजूमदार, हावड़ा के उलबेडिय़ा से अरुण उदय पाल चौधरी, श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस, आरामबाग से अरुप कांति दीगर और बद्र्धमान पूर्व से असीम कुमार सरकार को टिकट दिया गया है।

    चारों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी

    बंगाल में अब 42 में से चार सीटें बची है, जहां के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इसमें डायमंड हार्बर, झाडग़्राम, आसनसोल व बीरभूम सीट शामिल हैं। बता दें कि भाजपा ने इससे पहले दो मार्च को बंगाल के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। हालांकि टिकट की घोषणा के अगले ही दिन आसनसोल सीट से भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव लडऩे से इन्कार कर दिया था। दूसरी सूची में 19 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसको लेकर राज्य की 42 में से अब तक 38 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।

    ये भी पढ़ें: Sandeshkhali News: संदेशखाली में लोगों से मांफी मांग कर तृणमूल मांग रही वोट, गलती पर स्थानीय नेताओं को पछतावा