Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandeshkhali News: संदेशखाली में लोगों से मांफी मांग कर तृणमूल मांग रही वोट, गलती पर स्थानीय नेताओं को पछतावा

    Sandeshkhali News तृणमूल कांग्रेस ने बशीरहाट लोकसभा सीट के संदेशखाली इलाके में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वहां लोगों से क्षमा याचना कर वोट मांगने की रणनीति अपनाई जा रही है। संदेशखाली में तृणमूल नेताओं द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला काफी गरमाया हुआ है। महिलाओं ने इसके विरुद्ध पिछले दिनों सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया था।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 24 Mar 2024 09:21 PM (IST)
    Hero Image
    संदेशखाली में लोगों से मांफी मांग कर तृणमूल मांग रही वोट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने बशीरहाट लोकसभा सीट के संदेशखाली इलाके में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वहां लोगों से क्षमा याचना कर वोट मांगने की रणनीति अपनाई जा रही है। संदेशखाली में तृणमूल नेताओं द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला काफी गरमाया हुआ है। महिलाओं ने इसके विरुद्ध पिछले दिनों सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय तृणमूल नेतृत्व चुनाव प्रचार में यह दावा भी कर रहा है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में आरोपित शाहजहां शेख जैसे निलंबित तृणमूल नेता वाममोर्चा के शासनकाल में तैयार हुए थे। मालूम हो कि शाहजहां पर राशन घोटाले की जांच के लिए उसके घर पहुंची ईडी की टीम पर हमला कराने का भी आरोप है। वह उस मामले में अभी सीबीआई की हिरासत में है।

    जो अत्याचार हुए, हम उसके लिए माफी मांगते हैं- टीएमसी

    संदेशखाली-1 ब्लॉक के तृणमूल नेता हलदर आड़ी ने कहा, "पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने स्थानीय लोगों पर इतने दिनों तक जो अत्याचार किए हैं, हम उसके लिए माफी मांग रहे हैं। सिर झुकाकर उनकी शिकायतें भी सुन रहे हैं। बहुत से लोग अभी भी इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि मामले में गिरफ्तार हुए तृणमूल नेता छूटने के बाद फिर से उनपर अत्याचार करेंगे। हम उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा।'

    बशीरहाट से हाजी नुरूल हसन को टिकट

    तृणमूल ने इस बार बशीरहाट से बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां की जगह पूर्व सांसद हाजी नुरूल हसन को टिकट दिया है। तृणमूल नेता प्रसेनजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि शाहजहां शेख, उत्तम सर्दार व शिवप्रसाद हाजरा जैसे लोग वाममोर्चा की देन हैं। तृणमूल में आने के बाद उन्होंने अपने दांत और नुकीले किए थे। दूसरी तरफ माकपा का कहना है कि शाहजहां से उनका कोई संबंध नहीं है। वाममोर्चा के शासनकाल में उनमें इतना दुस्साहस भी नहीं था।

    ईडी हमला मामले में सीबीआई ने एक और को किया गिरफ्तार

    सीबीआई ने बंगाल के संदेशखाली में पांच जनवरी को ईडी और सीएपीएफ पर हुए हमले के एक और आरोपित सैफुद्दीन मोल्ला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। संदेशखाली में एक स्थानीय किराने की दुकान के मालिक मोल्ला को इस घटना के मुख्य आरोपित निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख का करीबी माना जाता है।

    सूत्रों ने कहा कि शाहजहां और अन्य आरोपितों से पूछताछ के बाद सीबीआइ को पता चला कि सैफुद्दीन मोल्ला ने पांच जनवरी को ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमला करने वाली भीड़ को इकट्ठा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    ये भी पढ़ें: Bengal News: सुवेंदु का चुनाव आयोग से बंगाल के मुख्य सचिव को हटाने का अनुरोध, कहा- DGP वाला नियम अपनाएं