Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: कोयंबटूर से अन्नामलाई तो चेन्नई साउथ से पूर्व राज्यपाल लड़ेंगी चुनाव, BJP प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 21 Mar 2024 06:38 PM (IST)

    Lok Sabha Elections 2024 भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को नौ उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में अन्नामलाई एल मुरुगन जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा ने चेन्नई दक्षिण से टी सुंदरराजन को जबकि कोयंबटूर से अन्नामलाई को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा नीलगिरी से एल. मुरुगन को प्रत्याशी बनाया गया है।

    Hero Image
    भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को नौ उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में अन्नामलाई, एल मुरुगन जैसे तमिलनाडु के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा ने कोयंबटूर से अन्नामलाई को, जबकि नीलगिरी से एल. मुरुगन को चुनावी मैदान में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखिये पूरी लिस्ट

    क्रमांक लोकसभा सीट उम्मीदवार
    1 चेन्नई साउथ टी सुंदरराजन
    2 चेन्नई सेंट्रल विनोद पी सेल्वम
    3 कोयंबटूर अन्नामलाई
    4 नीलगिरी एल. मुरुगन
    5 वेल्लोर एसी शानमुगम
    6 कृष्णागिरी सी नरसिम्हन
    7 पेरमबलुर टी आर. पारिवेनधर
    8 तिरुनेलवेली नैनर नागेंद्रन
    9 कन्याकुमारी पॉन. राधाकृष्णन

    यह भी पढ़ें:  कर्नाटक में भाजपा की राह में अपने ही बन रहे कांटे, ईश्वरप्पा के बागी होते ही दक्षिण में बने कई 'विभीषण'

    टी सुंदरराजन को भी मिला टिकट

    दो दिन पहले तमिलनाडु के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली टी सुंदरराजन को भी भाजपा ने टिकट दिया है। बता दें कि राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद सुंदरराजन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद भाजपा ने गुरुवार को उन्हें चेन्नई साउथ से चुनावी मैदान में उतारा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु यात्रा के दौरान सुंदरराजन से मुलाकात की थी। 

    यह भी पढ़ें: कैसा होगा 2047 का भारत? आप भी दे सकते हैं अपना सुझाव; इस पार्टी ने अपने संकल्‍प पत्र के लिए मांगी जनता से सलाह