Move to Jagran APP

BJP ने शुरू की Congress Files सीरीज, पहले एपिसोड में कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र

भाजपा ने Congress Files नाम से एक नई सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के पहले एपिसोड में यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र किया गया है। भाजपा ने कहा कि यह तो झांकी है पिक्चर अभी बाकी है।

By Achyut KumarEdited By: Achyut KumarPublished: Sun, 02 Apr 2023 12:32 PM (IST)Updated: Sun, 02 Apr 2023 12:50 PM (IST)
भाजपा ने Congress Files सीरीज के जरिए कांग्रेस पर बोला हमला

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Congress Files Series: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर हमला बोला है। उसने कांग्रेस फाइल्स के नाम से एक सीरीज शुरू की है, जिसके पहले एपिसोड में कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र है।

loksabha election banner

कांग्रेस ने लूटे जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे

भाजपा की तरफ से जारी वीडियो में  कहा गया कि कांग्रेस ने जनता की गाढ़ी कमाई के 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये लूटे हैं। इस दौरान 1.86 लाख करोड़ के कोयला घोटाले का भी जिक्र किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि यह इतना सारा रुपये है कि जुबान तक लड़खड़ा जाए।

'24 आईएनएस विक्रांत खरीदे जा सकते थे'

वीडियो में कहा गया कि 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये से देश की सुरक्षा से लेकर प्रगति तक के न जाने कितने काम किए जा सकते थे। इतने रुपयों में तो 24 आईएनएस विक्रांत, 300 राफेल विमान और 1000 मंगल मिशन बनाए या खरीदे जा सकते थे। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के घोटालों और भ्रष्टाचार की कीमत देश को चुकानी पड़ी और हमारा देश प्रगति और उन्नति के रास्ते पर कांग्रेस की वजह से पिछड़ गया।

कोयला, 2जी स्पेक्ट्रम और कामनवेल्थ घोटाले का जिक्र 

भाजपा ने कांग्रेस सरकार के पिछले 10 सालों की चर्चा करते हुए अगस्ता वेस्टलैंड के सीईओ पर रिश्वत देने का आरोप, वीवीआईपी के हेलीकाप्टर खरीद में 350 करोड़ रिश्वत का आरोप, एक लाख 86 हजार करोड़ का कोयला घोटाला, एक करोड़ 76 लाख करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, लगभग 10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, 70 हजार करोड़ का कामनवेल्थ घोटाला और इटली से हेलीकाप्टर सौदे में 362 करोड़ की रिश्वत लेने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार बन गई थी, लेकिन मौनी बाबा यानी मनमोहन सिंह खामोश रहे।

'पिक्चर अभी बांकी है'

वीडियो के अंत में कहा गया, 'कांग्रेस के घोटालों की ये तो सिर्फ झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है। कांग्रेस मतलब करप्शन के अगले एपिसोड में देखिए- पेटिंग की कीमत 2 करोड़ रुपये थी, उस दो करोड़ के लिए गांधी परिवार धमकी का भी इस्तेमाल कर रहा था।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.