Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तारीख हो सकती है Bihar Election की घोषणा, चुनाव आयोग ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 11:39 PM (IST)

    बिहार में चुनावी माहौल गरमा गया है क्योंकि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा करने की तैयारी में है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में एक टीम 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेगी जिसके बाद 6 या 7 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने की संभावना है। आयोग सुरक्षा मतदान केंद्रों और मतदाता सूची की तैयारियों का जायजा लेगा।

    Hero Image
    बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर अपडेट।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार में सियासी हलचल के बीच विधानसभा चुनाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचा दी हैं। चार और पांच अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की शीर्ष टीम बिहार का दौरा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि इस दौरे के बाद छह या सात अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है, जिसके बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

    इन चीजों की समीक्षा करेगी चुनाव आयोग की टीम 

    सूत्रों के अनुसार आयोग की टीम दो दिन के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति और मतदाता सूची की अंतिम तैयारियों की समीक्षा करेगी। इस दौरान बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी आयोग की बैठक हो सकती है। हालांकि यह दौरा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी करने से पहले की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।

    दिल्ली में होगी मैनेजमेंट की बैठक 

    आयोग बिहार जाने से एक दिन पहले तीन अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में बैठक करेगा। इसमें बिहार चुनाव के लिए नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों (सामान्य, पुलिस और व्यय) को जिम्मेदारियों और दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही संभावित चूक या अनियमितताओं की समीक्षा कर स्थानीय अधिकारियों के साथ रणनीति तय की जाएगी। पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में इन पर्यवेक्षकों की भूमिका अहम होती है।

    नवंबर में हो सकती है वोटिंग

    त्योहारों को देखते हुए आयोग नवंबर में ही मतदान कराने के प्रयास में है। अक्टूबर में दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्व हैं, इसलिए तिथियों का निर्धारण इन्हीं को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इस बीच मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) के चलते आयोग के पास समय सीमित है। 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे, लेकिन इस बार समयाभाव को देखते हुए चुनाव दो चरणों में कराए जाने की संभावना है।

    22 नवंबर को खत्म हो रहा है कार्यकाल

    गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। संवैधानिक प्रविधानों के अनुसार नई सरकार का गठन इस तिथि से पहले होना आवश्यक है। इसलिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया नवंबर के मध्य तक हर हाल में पूरी करनी होगी। आयोग के उच्चस्तरीय दौरे का यही संकेत है कि बिहार में आदर्श आचार संहिता अक्टूबर के पहले हफ्ते में कभी भी लागू हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- 'BJP ने सत्ता पर जबरन कब्जा किया', यूपी में 'वोट चोरी' का आरोप लगा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान