Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'राहुल गांधी को विदेश से मिलती है प्रेरणा', इशारों-इशारों में अमित शाह ने किस मुद्दे पर किया कटाक्ष?

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 08:10 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस नेता का प्रेरणा स्रोत विदेश में है और जब भी संसद का सत्र होता है तो राहुल गांधी विदेश से एक नए मुद्दे के साथ लौटते हैं।

    Hero Image
    अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस नेता का 'प्रेरणा स्रोत' विदेश में है और वह हर बार संसद सत्र चलने पर एक नया आरोप लेकर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के कोर्ट की ओर से अदाणी ग्रुप पर लगाए गए आरोप को लेकर सवाल उठाने पर राहुल से सवाल किए। अमित शाह ने निजी कार्यक्रम को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही है।

    'जब भी संसद चलती बाहर से आरोप लगते'

    अमित शाह ने आगे कहा, 'पता नहीं राहुल गांधी को हमेशा विदेश से प्रेरणा क्यों मिलती है? इस देश में कैग (CAG) भी है, विजलेंस कमिश्नर भी है, हाई कोर्ट हैं, सुप्रीम कोर्ट है... कहीं से नहीं आता है, जब भी सदन होता है, बाहर से कोई आरोप आ जाता है। लेकिन आरोप उनसे नहीं आते। जब भी संसद सत्र चलता है, बाहर से आरोप लगते हैं और वह उनके बारे में बात करते हैं, जर्सी पहनते हैं। उनकी प्रेरणा का स्रोत विदेश में है, जिससे मुझे आश्चर्य नहीं होता। मैं जानता हूं कि उनकी प्रेरणा का स्रोत विदेश में क्यों है।'

    गृह मंत्री की टिप्पणी भाजपा की तरफ से कांग्रेस के खिलाफ किए गए हमले के मद्देनजर आई है, जिसमें राहुल गांधी पर "देशद्रोही" होने और एक खतरनाक त्रिकोण का हिस्सा होने का आरोप लगाया गया है - जिसमें अमेरिका की कुछ एजेंसियां" और अरबपति जॉर्ज सोरोस शामिल हैं - यानी " भारत को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है।'

    कांग्रेस ने अभियोग पर की थी बात

    अमित शाह की टिप्पणी को अदाणी एनर्जी पर संयुक्त राज्य अमेरिका के अभियोग के संदर्भ के रूप में देखा गया। अदाणी समूह ने इस बात पर जोर दिया था कि समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और वरिष्ठ कार्यकारी विनीत जैन रिश्वतखोरी के आरोपों से मुक्त हैं।

    गौतम अदाणी ने यह भी कहा था कि समूह को पहली बार इस तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है और उन्होंने जोर देकर कहा कि 'हर हमला हमें मजबूत बनाता है।

    कांग्रेस ने संसद में अभियोग के मुद्दे को मजबूती से उठाने की कोशिश की थी, जिससे गतिरोध पैदा हो गया है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे सहयोगियों ने कहा था कि अन्य महत्वपूर्ण मामले भी हैं और वे चाहेंगे कि सदन उन्हें उठाने में सक्षम हो।

    यह भी पढ़ें: इशारा करते हुए पीएम मोदी बोले- ये लोग तो मजबूरी में वहां बैठे हैं; तभी हंसने लगे अखिलेश और डिंपल यादव