Move to Jagran APP

केवल एक लाइन का 'सबक' देकर पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बने पीएम मोदी, अब 'शांतिदूत' की भूमिका निभाने की मांग

पीएम मोदी ने SCO Summit से इतर द्विपक्षीय बैठक में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍ला‍दि‍मीर पुतिन को वैश्विक चिंताओं से अवगत कराते हुए कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। इस बयान के बाद भारत चर्चा के केंद्र में है। जानें कैसे बदला है भारत के प्रति दुनिया का नजरिया...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 24 Sep 2022 04:28 PM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2022 04:58 PM (IST)
केवल एक लाइन का 'सबक' देकर पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बने पीएम मोदी, अब 'शांतिदूत' की भूमिका निभाने की मांग
रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से वार्ता करते पीएम मोदी

नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। बीते दिनों उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत की थी। इस बातचीत के कुछ अंश मीडिया में भी जारी किए गए थे। इस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को वैश्विक चिंताओं से अवगत कराते हुए यूक्रेन के साथ जारी लड़ाई को खत्‍म करने की अपील की थी। साथ ही कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। इस बयान के बाद पीएम मोदी पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र में आ गए हैं। जानें कैसे बदला है भारत के प्रति दुनिया का नजरिया...

loksabha election banner

यूक्रेन में शांति के लिए बड़ी भूमिका की मांग

मौजूदा वक्‍त में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में दुनिया के नुमाइंदों की चर्चाएं सुर्खियों के केंद्र में हैं। गाहे-बगाहे इन चर्चाओं में भारत के शीर्ष नेतृत्‍व की ओर से दिया गया बयान भी जोर पकड़ लेता है। ताजा मामला मेक्सिको की ओर से रखे गए एक प्रस्‍ताव का है जिसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र युद्धरत रूस और यूक्रेन नेताओं से वार्ता के लिए समिति गठित करे। मैक्सिको ने यह भी कहा है कि इस समिति में भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी, पोप फ्रांसिस और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस को शामिल किया जाना चाहिए।

शांति के लिए प्रस्ताव का क्रियान्वयन जरूरी

दरअसल, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लापेज ओब्रैडोर का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जो स्थितियां बन गई हैं उनमें शांति स्थापित करना बड़ी चुनौती है। इसके लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली उपाय किए जाने की जरूरत है। इसके लिए उक्‍त प्रस्ताव का क्रियान्वयन जरूरी है।

पीएम मोदी की मुरीद हुई दुनिया

रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को शांति का संदेश देने वाले पीएम मोदी की दिलेरी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी मुल्‍कों ने प्रधानमंत्री मोदी के उक्‍त बयान का स्वागत किया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) और सहायक रक्षा मंत्री डा. एली रैटनर ने पीएम मोदी के बयान का स्‍वागत किया है।

अजरबैजान ने भी भारत पर जताया था विश्‍वास

हाल ही में दुनिया के एक अन्‍य मोर्चे पर टकराव के आसार नजर आने लगे थे। हालांकि वैश्विक पहलकदमी के बाद गतिरोध फ‍िलहाल शांत है। हाल ही में अजरबैजान ने कहा था कि वह आर्मेनिया के साथ बातचीत करके स्‍थाई समाधान के लिए तैयार है लेकिन शर्त केवल इतनी है कि यदि भारत इस क्षेत्र में स्थिरता लाने के लिए कोई प्रस्ताव लेकर आए तब यह संभव है।

यूक्रेन के पीएम ने भी गतिरोध खत्‍म कराने में मांगी मदद

एक ओर भारत का पड़ोसी मुल्‍क चीन की भूमिका को लेकर दुनिया आशंकित है तो दूसरी ओर भारत की शांति की पहलकदमी और वसुधैव कुटुंबकम के बयान का स्‍वागत किया जा रहा है। दुनिया नेताओं ने मोदी के बयान को मौजूदा वक्‍त में न्यायोचित बताया है। न्यूयार्क में यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनीज शमीहाल ने भी भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और परमाणु संयंत्र को लेकर बने गतिरोध को दूर करने के लिए भारत की मदद मांगी। मार्च से ही यूक्रेन के इस संयंत्र पर रूसी सेना का कब्जा है।

'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना का हो रहा स्‍वागत

पीएम मोदी ने रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में वसुधैव कुटुंबकम की भावना का इजहार करते हुए पूरी दुनिया में गहरा रहे आर्थिक संकट की ओर इशारा किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि यूक्रेन युद्ध की वजह से विकासशील देशों के समक्ष खाद्य और ऊर्जा संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पीएम मोदी ने पुतिन से इस दिशा में कदम उठाने की अपील की थी। पीएम मोदी की यह अपील जैसे ही वायरल हुई पूरी दुनिया ने इस पहलकदमी को खूब सराहा...

यह भी पढ़ें- पुतिन को सीख देने पर अमेरिकी मीडिया ने की पीएम मोदी की तारीफ, रूसी राष्‍ट्रपति से कहा था- यह समय युद्ध का नहीं

यह भी पढ़ें- SCO Summit: पीएम मोदी ने रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन से की गतिरोध खत्‍म करने की अपील, कहा- यह युग युद्ध का नहीं

यह भी पढ़ें- विश्व बिरादरी में अलग-थगल पड़ रहे पुतिन, अमेरिका ने मोदी का उल्लेख कर रूसी राष्ट्रपति को चेताया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.