Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goldberg Net Worth: रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कहने वाले गोल्ड बर्ग हैं अरबों के मालिक, खजाने में लग्जरी गाड़ियां

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    रेसलिंग की दुनिया के दिग्गज गोल्डबर्ग ने हाल ही में रिटायरमेंट लिया है। उनका जाना रेसलिंग की दुनिया में एक युग का अंत है। वह महान रेसलरों में गिने जाते हैं। गोल्डबर्ग ने रेसलिंग से जमकर कमाई की। हालांकि सिर्फ रेसलिंग ही उनकी कमाई का हिस्सा नहीं रही। वह एक्टर औऱ बिजनेसमैन भी हैंं।

    Hero Image
    गोल्डबर्ग ने हाल ही में रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर गोल्डबर्ग ने रिटायमेंट का फैसला किया है। उन्होंने अपनी आखिरी लड़ाई लड़ी। वह आखिरी बार गुंतेर के खिलाफ रिंग में उतरे लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। इस दिग्गज रेसलर ने बेशक अपने करियर का अंत जीत के साथ नहीं किया हो, लेकिन कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं जिन्होंने उन्हें महान रेसलरों की फेहरिस्त में खड़ा कर दिया है। गोल्डबर्ग ने अपने करिय में जमकर नाम कमाया और साथ ही पैसा भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका पूरा नाम बिल गोल्डबर्ग है जिन्हें दुनिया WWE के सबसे ताकतवर रेसलर्स में से गिना जाता है। गोल्डबर्ग, जिनका असली नाम विलियम स्कॉट गोल्डबर्ग की नेट वर्थ, उनकी मेहनत को दर्शाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में उनकी नेटवर्थ लगभग 16 मिलियन डॉलर यानी लगभग 134 करोड़ रुपये आंकी गई है।

    यह भी पढ़ें- WWE में एक युग का अंत, Goldberg ने 28 साल के रेसलिंग करियर को कहा अलविदा; आखिरी मैच में पूरा पासा पलट गया

    1990 में की शुरुआत

    इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 1990 में अपने करियर की शुरुआथ की। तब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग में उतरे थे। इस चैंपियनशिप में उन्हें कोई हरा नहीं सका था। WWE आने के बाद उनकी कमाई ने ऊंचाइयां छुईं। 2016 से 2022 के बीच में उनकी नेटवर्थ में काफी इजाफा हुआ। गोल्डबर्ग ने सिर्फ रेसलिंग से ही कमाई नहीं की। उन्होंने बिजनेस के माध्यम से काफी दौलत कमाई। दिग्गज रेसलर के साथ गोल्डबर्ग एक्टर भी हैं। वह हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्में "यूनिवर्सल सोल्जर: द रिटर्न" और "द लॉन्गेस्ट यार्ड" रहीं हैं।

    कारों के शौकिन

    इसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश करते हुए जमकर कमाई की। उनके पास कैलिफोर्निया में एक शानदार घर और टेक्सास में एक रेंच है, जहां वह अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं। उन्हें कारों का भी शौक है। उनके पास कई लग्जरी और विंटेज कारें हैं।

    यह भी पढ़ें- विवादों के साए में WWE के Former चेयरमैन विंस मैकमोहन, यौन शोषण के आरोप लगे तो बेचने लगे कंपनी के Stock