Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों के साए में WWE के Former चेयरमैन विंस मैकमोहन, यौन शोषण के आरोप लगे तो बेचने लगे कंपनी के Stock

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 12:06 PM (IST)

    WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमोहन ने टीकेओ ग्रुप होल्डिंग्स के लगभग 250 मिलियन डॉलर के स्टॉक बेचे हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच और एक नया एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू करने की तैयारी में ये स्टॉक बिक्री की गई है। जनवरी में मैकमोहन ने टीकेओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया था।

    Hero Image
    विंस मैकमोहन पर WWE की एक पूर्व जेनेल ग्रांट ने यौन शोषण और सेक्स ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमोहन ने टीकेओ ग्रुप होल्डिंग्स के लगभग 250 मिलियन डॉलर (लगभग 21,46,11,24,900 रुपये) के स्टॉक बेचे हैं।

    ये कंपनी WWE और यूएफसी (UFC) की मूल कंपनी है। विंस लंबे वक्त तक WWE के अहम चेहरों में से एक रहे हैं और प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में उनकी खासा पहचान है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यह बिक्री निजी तौर पर एंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स के साथ की गई। यह बड़े पैमाने पर स्टॉक बिक्री तब हुई है, जब मैकमोहन एक सेक्स ट्रैफिकिंग मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा एक नया एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू करने की तैयारी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों के साए में कैसे आ गए विंस मौकमोहन?

    साल 2024 की शुरुआत में कई विवादों के सामने आने के बाद, WWE और टीकेओ के साथ उनका सार्वजनिक और वित्तीय रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर हुआ है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, यह लेनदेन 158.32 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बुधवार को पूरा हुआ।

    जनवरी में मैकमोहन ने टीकेओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया था। यह उन्हें तब करना पड़ा जब एक पूर्व WWE कर्मचारी ने उन पर यौन उत्पीड़न और सेक्स ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया था। मैकमोहन ने इन आरोपों को "पूरी तरह से बेबुनियाद" बताते हुए साफ तौर पर खारिज किया है।

    • पूर्व कर्मचारी जेनेल ग्रांट का दावा है कि उनके तत्कालीन बॉस मैकमोहन ने उन्हें कंपनी में जबरन यौन संबंधों के लिए मजबूर किया और इसमें अन्य लोग भी शामिल थे।
    • पिछले हफ्ते, जॉन लॉरिनाइटिस नाम के एक शख्स ने ग्रांट के साथ एक समझौता किया।
    • इसमें यह शर्त शामिल है कि वह ग्रांट के वकीलों के साथ सहयोग करेंगे और शायद मैकमोहन के खिलाफ गवाही भी देंगे।

    'कोई बुरा बर्ताव नहीं किया'

    मैकमोहन के वकील ने कहा है कि लॉरिनाइटिस और ग्रांट के बीच यह समझौता "मामले के तथ्यों को किसी भी तरह से बदलता नहीं" और मैकमोहन ने ग्रांट के साथ "कभी कोई बुरा बर्ताव नहीं किया।"

    इस स्टॉक बिक्री ने एंडेवर ग्रुप की टीकेओ ग्रुप में स्थिति को और मजबूत कर दिया है। यह 2023 में WWE और यूएफसी के विलय से बनी थी। यह लेनदेन मैकमोहन के लिए एक अहम कदम है, क्योंकि वह एक तरफ कानूनी जंग लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ नए मनोरंजन उद्यम की शुरुआत की योजना बना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी कोर्ट का ट्रंप को बड़ा झटका, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आ सकेंगे विदेशी छात्र; सरकार के फैसले पर लगी अस्थायी रोक