WWE में एक युग का अंत, Goldberg ने 28 साल के रेसलिंग करियर को कहा अलविदा; आखिरी मैच में पूरा पासा पलट गया
WWE हॉल ऑफ फेमर बिल गोल्डबर्ग (Goldberg Retirement) का रेसलिंग करियर निराशाजनक अंदाज में समाप्त हुआ। अटलांटा में हुए सैटरडे नाइट मेन इवेंट में उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच खेला जहां उनका सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) से हुआ। यह मुकाबला गोल्डबर्ग के लिए यादगार नहीं रहा क्योंकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा और उनके 28 साल का करियर हार के साथ खत्म हुआ।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। 28 साल तक रेसलिंग की दुनिया में राज करने वाले गोल्डबर्ग ने आखिरकार रिंग को अलविदा कह दिया। वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए उनका सामना WWE के सबसे खतरनाक चैंपियन गुंथर से हुआ। ये मुकाबला आसान नहीं था।
घुटने की चोट से जूझ रहे गोल्डबर्ग ने मैच में जबरदस्त जज्बा दिखाया। अपने होमटाउन अटलांटा में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। अपने करियर के आखिरी मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने करियर के आखिरी मैच के बाद फैंस का शुक्रिया अदा किया।
हार के साथ गोल्डबर्ग ने WWE रिंग को अलविदा
सैटरडे नाईट मेन इवेंट के आखिरी मैच में गोल्डबर्ग और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर आमने-सामने थे। इस मैच में Goldberg ने मुकाबले के दौरान घुटने की चोट से जूझते हुए जबरदस्त जज्बा दिखाया। उन्होंने अपने फेमस मूव्स के जरिए फैंस को एंटरटेन कियास लेकिन Gunther ने दोनों हमलों से बाहर निकलते हुए जबरदस्त वापसी की।
Gunther ने मैच के दौरान गोल्डबर्द को गला घोंटकर हराया। मैच के बाद गोल्डबर्ग ने फैंस से माफी मांदी। वे ये मैच और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नहीं जीत पाए, इसलिए उन्हें दुख हुआ। उन्होंने उन दोस्त और परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया जो उनका आखिरी मैच देखने आए थे।
यह भी पढ़ें: विवादों के साए में WWE के Former चेयरमैन विंस मैकमोहन, यौन शोषण के आरोप लगे तो बेचने लगे कंपनी के Stock
उन्होंने कहा,
"सबसे पहले, मैंने शायद ही कभी Atlanta में कोई मैच हारा है, इसलिए इस प्रदर्शन के लिए माफी चाहता हूँ। दुनियाभर से आए मेरे फैंस और परिवार के लोगों का शुक्रिया। अटलांटा के फैंस ने हमेशा मुझे प्यार दिया, और मैं आप सभी के बिना यह सफर तय नहीं कर पाता। आप सबको बेहद प्यार करता हूं।"
इसके बाद WWE ने गोल्डबर्ग के लिए एक्स पर पोस्ट किया और लिखा 'गोल्डबर्ग को धन्यवाद'
Goldberg का WWE सफर रहा शानदार
Goldberg ने 1997 में WCW के साथ प्रोफेशनल रेसलिंग में डेब्यू किया था। उन्होंने लगातार 173 मैचों तक अपराजित रहने का रिकॉर्ड बनाया, जो उस समय एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी। WWE में वापसी के बाद उन्होंने 5 बार वर्ल्ड टाइटल जीता, जिसमें दो बार यूनिवर्सल चैंपियन भी बने। उन्हें 2017 में WWE Hall of Fame में शामिल किया गया था। आखिरी बार उन्होंने 2020 में द फींड' ब्रे वायट" को हराकर चैंपियनशिप जीती थी।
Thank you Goldberg. 👏👏👏@nbc | @peacock pic.twitter.com/QTxec1YzMM
— WWE (@WWE) July 13, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।