Syed Modi International: पीवी सिंधू को जीत के लिए खूब बहाना पड़ा पसीना, लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में कड़े संघर्ष के बाद जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। वहीं लक्ष्य सेन ने आसानी से जीत दर्ज करते हुए अंतिम-8 में प्रवेश किया। सिंधू को हमवतन ईरा शर्मा को मात देने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अब सिंधू की क्वार्टर फाइनल में भिड़ंत डाई वांग से होगी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। शीर्ष वरीय और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में संघर्ष भरी जीत के साथ महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया। पुरुष सिंगल्स में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारत के लक्ष्य सेन ने आसान जीत दर्ज करते हुए अंतिम-आठ का टिकट हासिल किया।
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय सिंधू ने हमवतन इरा शर्मा को 21-10, 12-21, 21-15 से जीत दर्ज की। इरा की विश्व रैंकिंग 147 है, जबकि सिंधू 18वें नंबर पर हैं। लेकिन इरा ने ओलंपिक रजत पदक विजेता को आसानी से जीत नहीं दर्ज करने दी। सिंधू क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को चीन की डाई वांग से भिड़ेंगी।
Syed Modi India International 2024
WS - R16
21 12 21 🇮🇳PUSARLA V. Sindhu🏅
10 21 15 🇮🇳IRA SHARMA
🕚 in 49 minutes
— BWFScore (@BWFScore) November 28, 2024
पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन का जीत का सिलसिला जारी रहा। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को आसानी से 21-14, 21-13 से पराजित किया। राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अब क्वार्टर फाइनल में भारत के एम. लुआंग मेरबा से भिड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: Syed Modi International Super 300: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन का जीत से आगाज, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
पीवी सिंधू का बयान
निश्चित तौर पर इरा ने बढि़या प्रदर्शन किया। मैच के दौरान मुझसे कुछ गलतियां हुईं, जिसका उसने फायदा उठाया। हालांकि, दूसरा गेम हारने के बाद मैंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और यही वजह है कि तीसरे गेम में जीत दर्ज करने में सफल रही।
लक्ष्य सेन का बयान
कोर्ट पर कोई कमजोर नहीं होता है। सबका दिन होता है। कई बार शीर्ष वरीय खिलाड़ी गैर वरीय से हारते हैं। अभी मेरा ध्यान इस टूर्नामेंट पर है। यहां जीतने के लिए आया हूं। फिलहाल, अगले मैच पर ध्यान है।
यह भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में PV Sindhu बैडमिंटन केंद्र की रखी गई नींव, अब युवा खिलाड़ियों को मिलेगा उड़ान का नया पंख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।