Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Syed Modi International Super 300: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन का जीत से आगाज, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

    भारत की पीवी सिंधू और स्टार लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर-300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया है। दोनों ने पहले राउंड में जीत दर्ज करके प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। महिला सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में पीवी सिंधू ने हमवतन अनमोल खर्ब को हराया। सेन ने मलेशिया के खिलाड़ी को हराया।

    By Jagran News Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 27 Nov 2024 09:05 PM (IST)
    Hero Image
    सिंधू और लक्ष्य सेन का जीत से आगाज। फोटो- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ओलंपिक रजत पदक विजेता और शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधू और स्टार लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर-300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने-अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। महिला सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में पीवी सिंधू ने हमवतन अनमोल खर्ब को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि पुरुष सिंगल्स वर्ग में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के ऐदिल शोलेह को आसानी से सीधे गेम में पराजित कर अंतिम-16 में प्रवेश किया। ये दोनों खिलाड़ी खिताब के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में बुधवार को विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने अपने पहले मुकाबले में युवा शटलर के सामने अनुभव का पूरा फायदा उठाया। सिंधू ने भारत की ही उभरती शटलर अनमोल खर्ब के खिलाफ 21-17, 21-15 हराया। हालांकि, पहले गेम में ओलंपिक पदक विजेता को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक समय अनमोल 8-2 से आगे थीं, लेकिन इसके बाद अनुभवी सिंधू ने जोरदार वापसी की और शानदार जीत दर्ज की।

    दूसरे गेम में सिंधू ने लगातार बढ़त बरकरार रखते हुए मैच अपने नाम किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को सिंधू के सामने हमवतन इरा शर्मा की चुनौती होगी। महिला सिंगल्स के दूसरे मैच में दूसरी वरीय मालविका बी. ने पोलैंड की विक्टोरिया को 21-16, 21-7 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई।

    पुरुष सिंगल्स में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह आदिल को कोर्ट पर टिकने नहीं दिया। लक्ष्य ने दोनों गेम आसानी से अपने नाम किया। उन्होंने 21-12, 21-12 से जीत दर्ज करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की। वहीं, महिला डबल्स में प्रिया कोन्जेंगबम के साथ उतरीं उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा ने भारत की वैष्णवी खेडेकर व अलीशा खान को 21-14, 21-12 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो भी जीतीं

    क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली यूपी की उभरती खिलाड़ी मानसी सिंह को थाईलैंड की चौथी वरीय पोर्नपिचा चोइकेवोंग ने 13-21, 21-14, 21-17 से हराकर बाहर कर दिया। महिला डबल्स के पहले दौर में पिछले संस्करण की उपविजेता भारत की अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत की इशु मलिक व तनु मलिक को आसानी से 21-12, 21-10 से पराजित कर अंतिम-16 का टिकट कटाया।

    महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबलो में भारत की उन्नति हुड्डा ने थाईलैंड की थमानोवान एन. को 21-12, 21-16 से, अमेरिका की इशिका जायसवाल ने भारत की क्वालीफायर तन्वी शर्मा को 25-23, 21-8 से, भारत की इरा शर्मा ने दीपशिखा सिंह को 21-13, 21-19 से, देविका सिहाग ने नव्या कंडेरी को 19-21, 21-18, 21-11 से, चीन की क्वालीफायर हान किन झी ने चीनी ताइपे की चेन सू यू को 21-16, 21-16 से, भारत की अनुपमा उपाध्याय ने अजरबैजान की कीशा फातिमा को 19-21, 22-20, 21-15 से और भारत की तस्नीम मीर ने चीनी ताइपे की यी यिन एच. को 21-18, 21-15 से हराया।

    आयुष शेट्टी ने भी दर्ज की जीत

    पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में भारत के आयुष शेट्टी ने भारत के ही रघु एम. को 21-18, 15-21, 21-16 से, भारत के किरन जार्ज ने भारत के अलप मिश्रा को 21-12, 23-21 से, मलेशिया के जस्टिन एच. ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-18, 17-21, 21-17 से और आयरलैंड के एन. गुयेन ने भारत के चिराग सेन को 21-14, 21-15 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया। महिला डबल्स के पहले दौर में भारत की कवि प्रिया सेल्वम व सिमरन सिंघी ने भारत की अपर्णा बालान व गौरी कृष्णा टीआर को 21-11, 21-14 से, भारत की रुतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा ने भारत की रितुपर्णा दास व प्रणिका होल्कर को 21-10, 21-16 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

    पुरुष युगल के पहले दौर में भारत के इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार ने थाईलैंड के नेओदांग व सोनगोपन से मा को 21-17, 22-24, 21-18 से और भारत के प्रकाश राज व गौस शेख ने भारत के ही आयुष मखीजा व सुजोय तंबोली को 25-23, 21-16 से जीत दर्ज की। मिक्स डबल्स में भारत के सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वी. की जोड़ी ने भारत के गणेश विठ्ठल जी व शिवानी संतोष सिंह को 21-18, 19-21, 21-15 से हराया।

    यह भी पढे़ं- Bajrang Punia Ban: पहलवान बजरंग पूनिया का करियर अब खत्म? NADA ने 4 साल का लगाया बैन; सामने आई वजह