Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाखापट्टनम में PV Sindhu बैडमिंटन केंद्र की रखी गई नींव, अब युवा खिलाड़ियों को मिलेगा उड़ान का नया पंख

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:36 AM (IST)

    PV Sindhu दो ओलंपिक पदक जीत चुकी पीवी सिंधु ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में अपने नाम के सेंटर और स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की नींव रखी। उन्होंने इमारत शुरू होने से पहले एक विशेष समारोह में भी हिस्सा लिया। बता दें कि राज्य सरकार ने विशाखापत्तनम में पेडा गढ़िली जंक्शन के नजदीक एक परियोजना के लिए जमीन के लगभग तीन बड़े टुकड़े दिए हैं।

    Hero Image
    PV Sindhu ने अपने नाम के बैडमिंटन और खेल उत्कृष्टता केंद्र की रखी नींव

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PV Sindhu Badminton Center। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर भारत में बैडमिंटन की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया हैं।

    पीवी सिंधु ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में बैडमिंटन और खेल उत्कृष्टता केंद्र की नींव रखी, जिसके लिए उन्होंने भूमि पूजन समारोह भी किया।

    बता दें कि राज्य सरकार ने विशाखापट्टनम के पेदा गढिली जंक्शन के पास इस परियोजना के लिए लगभग तीन एकड़ भूमि आवंटित की है। पीवी सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट जारी कर अपने नाम के बैडमिंटन सेंटर को लेकर उत्सुक्ता जाहिर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PV Sindhu ने अपने नाम के बैडमिंटन और खेल उत्कृष्टता केंद्र की रखी नींव

    दरअसल, पीवी सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जो कि विखापट्टनम में उनके नाम के बैडमिंटन सेंटर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि विशाखापट्टनम में पीवी सिंधु बैडमिंटन और खेल उत्कृष्टता केंद्र की नींव रखने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं! यह सिर्फ एक सुविधा नहीं है; यह भविष्य है। एक साहसिक कदम जो अगले पीढ़ी के चैंपियनों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने और भारतीय खेलों में उत्कृष्टता की भावना को जागृत करने के लिए है।

    पीवी सिंधु ने आगे लिखा कि अपनी शानदार टीम और दोस्तों की मदद से हम कुछ ऐसा विशेष बना रहे हैं जो भारतीय खेलों को कई वर्षों तक रोमांचक और मजबूत बनाए रखेगा!

    यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2026 से हटाए गए खेलों में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? फैसले से भारतीय खेल जगत निराश

    PV Sindhu ने 2 बार ओलंपिक मेडल जीते हैं

    पीवी सिंधु ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। टोक्यो 2020 में उन्होंने कांस्य पदक जीता, जिससे वह दो अलग-अलग ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली कुछ भारतीय एथलीटों में से एक है। रियो ओलंपिक 2016 में उनकी झोली में सिल्वर मेडल आया था। इस बार 2024 ओलंपिक में भी वह मेडल की दावेदार रही थीं, लेकिन वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाईं।

    इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 स्वर्ण पदक जीते है- एक 2022 में एकल में और एक 2018 में मिश्रित टीम स्पर्धा में। उन्होंने एशियाई खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीते हैं। सिंधु ने कई अन्य टूर्नामेंट भी जीते हैं और उन्हें दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का दर्जा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:- Olympics 2024: पीवी सिंधू पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद क्या रिटायरमेंट लेंगी? दिग्गज खिलाड़ी ने खुद इशारों में कही बात

    View this post on Instagram

    A post shared by PV Sindhu (@pvsindhu1)