Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    442 दिनों बाद WFI को बड़ी राहत, खेल मंत्रालय ने हटाया बैन; बृजभूषण के करीबी को मिली अहम जिम्मेदारी

    WFI Suspension Cancels खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निलंबन हटा दिया है। सरकार ने महिला एथलीट के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी WFI अध्यक्ष संजय सिंह को पूरा नियंत्रण दे दिया है। बता दें कि 24 दिसंबर 2023 को एक आदेश के बाद खेल मंत्रालय ने WFI को सस्पेंड कर दिया था।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 11 Mar 2025 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    Sports Ministry Revokes WFI Suspension: खेल मंत्रालय ने WFI से हटाया बैन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WFI Suspension Cancels: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निलंबन हटा दिया है। सरकार ने महिला एथलीट के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी WFI अध्यक्ष संजय सिंह को पूरा नियंत्रण दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WFI से खेल मंत्रालय ने हटाया बैन, Sanjay Singh को मिली कमान

    दरअसल, 24 दिसंबर, 2023 को एक आदेश के बाद खेल मंत्रालय ने WFI को सस्पेंड कर दिया था और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को राष्ट्रीय खेल महासंघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों को चलाने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने के लिए कहा था।

    अब खेल मंत्रालय ने एक पत्र में लिखकर ये जानकारी दी कि भारतीय कुश्ती महासंघ से बैन हटा दिया गया है। अब उसके स्टैट्स को NSF के तौर पर रखा है। यानी कि WFI घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन अब करा सकता है और नेशनल टीम के अलावा इंटरनेशनल इवेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन कर सकता है। 

    यह भी पढ़ें: Bajrang Punia ने नाडा से निलंबित होने के बाद किया पलटवार, बोले- 'अगर भाजपा से जुड़ता तो...'

    Sanjay Singh को WFI की कमान

    खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर अंडर 15 और अंडर 20 नेशनल चैंपयनशिप की घोषणा करने में जल्दीबाजी दिखाने के लिए बैन लगाया था। उस दौरान संजय सिह वाले पैनल ने 21 दिसंबर 2023 को WFI का चुनाव जीता था लेकिन, गोंडा में नंदिनी नगर जो कि नेशनल चैंपियनशिप का वेन्यू था, वहां बृजभूषण शरण सिंह की मजबूत पकड़ थी, इसने सरकार को नाराज कर दिया। 

    अब खेल मंत्रालय ने 442 दिनों बाद WFI से बैन हटा दिया और संजय सिंह को पूरी तरह से WFI की कमान मिल गई।

    खेल मंत्रालय ने पत्र में लिखा,

    "स्पॉट सत्यापन समिति के निष्कर्षों, डब्ल्यूएफआई द्वारा किए गए अनुपालन उपायों और भारतीय खेलों और एथलीटों के व्यापक हित में, युवा मामले और खेल मंत्रालय 24.12.2023 के समसंख्यक आदेश द्वारा जारी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निलंबन को रद्द करता है। निम्नलिखित निर्देशों के साथ कुश्ती के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में इसकी मान्यता तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू करता है।"

    यह भी पढ़ें: Brij Bhushan Case: बृजभूषण की प्राथमिकी रद्द करने की याचिका पर दिल्ली HC ने पुलिस से मांगा जवाब

    खेल मंत्रालय द्वारा WFI को दिए गए निर्देश

    • WFI के बैन अवधि के दौरान किए गए संशोधन को वापस लेना होगा और नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के बीच सत्ता का सदुपयोग करना और निर्णय लेने की प्रक्रिया में जांच और संतुलन प्रदान करना होगा। यह प्रक्रिया 4 हफ्ते के भीतर पूरी की जानी चाहिए।
    • जो भी लोग पदाधिकारी के लिए नियुक्त नहीं किए गए हैं या फिर किसी कमर्चारी को निलंबित किया गया है, वह फेडेरेशन और उकी संबद्ध इकाइयों से पूरी तरह अलग रहेंगे। WFI की एक्सिक्यूटिव कमेटी को इस मामले में 4 हफ्ते के अंदर जिम्मेदारी उठानी होगी।  किसी भी तरह के उल्लंघन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें खेल संहिता के तहत कार्रवाई भी शामिल है।
    • WFI को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए चयन एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाए, जैसा कि खेल संहिता और संबंधित निर्देशों के अनुसार और समय-समय पर UWW द्वारा जारी नियमों के अनुसार हो।