China Masters Super 750: सात्विक और चिराग अंतिम-16 में, लक्ष्य सेन पहले दौर में हारकर हुए बाहर
China Masters Super 750 सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि लक्ष्य सेन पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। पिछले सप्ताह हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे सात्विक और चिराग ने मलेशिया के जुनैदी आरिफ और राय किंग याप को 42 मिनट में 24-22 21-13 से हराया।

शेनजेन (चीन), पीटीआई: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई, जबकि लक्ष्य सेन पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। पिछले सप्ताह हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे सात्विक और चिराग ने मलेशिया के जुनैदी आरिफ और राय किंग याप को 42 मिनट में 24-22, 21-13 से हराया।
वहीं, हांगकांग ओपन फाइनल में हारने वाले लक्ष्य टोमा जूनियर पोपोव से 30 मिनट तक चले मुकाबले में 11-21, 10-21 से हार गए। इसके साथ ही पुरूष सिंगल्स वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। इससे पहले आयुष शेट्टी पहले ही दौर में हार गए थे। ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग से 19-21, 13-21 से हार गई। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से खेलेंगी।
Day 2️⃣ at the #ChinaMastersSuper750 brought mixed fortunes for 🇮🇳 badminton! ✨
✅ Satwiksairaj Rankireddy & Chirag Shetty (8th seeds) cruised into the next round 💪🏸
❌ Lakshya Sen fell to France’s Toma Junior Popov in straight games, marking his 9th first-round exit of 2025.… pic.twitter.com/j3H94FjOB7
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 17, 2025
यह भी पढ़ें- BWF Championship: सात्विक-चिराग को जोड़ी ने किया करिश्मा, वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा मेडल पक्का
यह भी पढ़ें- Badminton: सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, कड़े मुकाबले में मलेशियाई टीम को दी शिकस्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।