Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badminton: सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, कड़े मुकाबले में मलेशियाई टीम को दी शिकस्त

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:48 PM (IST)

    हांगकांग ओपन में भारत की मेंस डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले गेम में धीमी शुरुआत के बाद सात्विक और चिराग ने शानदार प्रदर्शन किया। मलेशियाई खिलाड़ियों ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की लेकिन निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने बेहतर खेल दिखाया।

    Hero Image
    सात्विक-चिराग की जोड़ी ने दिखाया अपना दम

    हांगकांग, पीटीआई: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को अपने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वियों को तीन गेम में हराकर हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात्विक और चिराग ने बेहतर तालमेल का नमूना पेश किया और प्रतियोगिता में 64 मिनट तक चले मुकाबले में आरिफ जुनैदी और राय किंग याप की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-16 से हराया।

    धीमी रही शुरुआत

    सात्विक और चिराग की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन एक बार जब स्कोर 12-12 हो गया तो उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और लगातार पांच अंक बना कर पहला गेम जीता। मलेशियाई खिलाड़ियों ने दूसरे गेम में अपनी लय हासिल करके अच्छी वापसी की। उन्होंने स्कोर 6-6 से बराबर किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन सात्विक और चिराग ने अच्छी वापसी करके स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया।

    मलेशिया ने की वापसी की कोशिश

    हालांकि, मलेशिया की जोड़ी ने अगले दो अंक बनाकर मैच को बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने बेहतर खेल दिखाया और मलेशिया की जोड़ी को एक बार भी बढ़त हासिल नहीं करने दी और मैच अपने नाम किया। सात्विक और चिराग ने गुरुवार को थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी।

    यह भी पढ़ें- Sant Premanand Maharaj: 'मन में डर रहता है क‍ि...,' साइना नेहवाल ने संत प्रेमानंद से पूछा ये सवाल

    यह भी पढ़ें- Hongkong Open: पीवी सिंधू ने किया निराश, निचली रैंकिंग वाली दानिश खिलाड़ी से हारकर हुईं बाहर