Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hongkong Open: पीवी सिंधू ने किया निराश, निचली रैंकिंग वाली दानिश खिलाड़ी से हारकर हुईं बाहर

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:17 PM (IST)

    दो बार की ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू बुधवार को गैरवरीय लाइन क्रिस्‍टोफरसन से हारकर हांगकांग ओपन से बाहर हो गईं। सिंधू ने पहला गेम अपने नाम किया लेकिन फिर वो लय भटक गई और दानिश खिलाड़ी से शिकस्‍त झेलनी पड़ी। यह मुकाबला एक घंटे के अंदर ही समाप्‍त हो गया। क्रिस्‍टोफरसन के खिलाफ सिंधू की यह छह मैचों में पहली शिकस्‍त रही।

    Hero Image
    पीवी सिंधू हांगकांग ओपन से हुईं बाहर (file photo)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्‍ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बुधवार को हांगकांग ओपन से बाहर हो गईं। सिंधू को डेनमार्क की गैर वरीय लाइन क्रिस्‍टोफरसन ने तीन गेम में मात दी।

    पिछले महीने बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड चैंपियनशि के क्‍वार्टर फाइनल में शिकस्‍त झेलने वाली सिंधू को हांगकांग ओपन के अंतिम-32 के मुकाबले में दानिश शटलर के हाथों 21-15, 16-21, 19-21 के अंतर से शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

    25 साल की क्रिस्‍टोफरसन के खिलाफ छह मैचों में सिंधू की यह पहली हार रही। वह एक घंटे से कम अवधि में मुकाबला गंवा बैठीं। सिंधू इस साल स्विस और जापान ओपन से जल्‍दी बाहर हुई थी। उन्‍होंने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। मगर वो हांगकांग ओपन में दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले गेम में सिंधू का जलवा

    पीवी सिंधू ने पहले गेम में 3-1 की शुरुआती बढ़त बनाई, लेकिन दानिश शटलर ने दमदार वापसी करके स्‍कोर 5-5 से बराबर कर दिया। फिर सिंधू ने एक अंक की अपनी बढ़त को कायम रखते हुए स्‍कोर 14-13 कर दिया। यहां से भारतीय शटलर ने अपने खेल को और निखारा और पहला गेम छह अंक के अंतर से जीत लिया।

    गलतियां पड़ी भारी

    पीवी सिंधू ने दूसरे गेम में भी 13-12 की बढ़त बना रखी थी और लग रहा था कि वो लगातार छठी बार दानिश खिलाड़ी को मात दे देंगी, लेकिन भारतीय शटलर को अपनी गलतियां भारी पड़ गईं। सिंधू ने लगातार पांच अंक गंवा दिए और दूसरा गेम पांच अंक के अंतर से गंवा दिया।

    रोमांचक गेम में पिछड़ी सिंधू

    दोनों खिलाड़‍ियों के बीच निर्णायक गेम कड़ी टक्‍कर वाला रहा। दोनों खिलाड़ी 19-19 के स्‍कोर की बराबरी पर थीं। तब क्रिस्‍टोफरसन ने लगातार दो अंक हासिल करके सिंधू का अभियान समाप्‍त कर दिया।

    डबल्‍स जोड़‍ियों ने किया निराश

    पीवी सिंधू के अलावा रुतुपर्णा पांडा और श्‍वतपर्णा पांडा की महिला डबल्‍स जोड़ी को हांगकांग की ओई की वनेसा पांग व सुम याउ वोंग के हाथों 15-21, 9-21 से शिकस्‍त मिली। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला केवल 28 मिनट में गंवा दिया।

    वहीं मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में ध्रुव कपिल और तनिषा क्रास्‍तो को चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन व सू यिन हुई के हाथों 16-21, 11-21 से शिकस्‍त मिली। भारत की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी केवल 31 मिनट कोर्ट पर टिकी।

    यह भी पढ़ें- हार के साथ खत्म हुआ पीवी सिंधु का सफर, विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक पदक जीतने से चूकीं

    यह भी पढ़ें- BWF Championship: सात्विक-चिराग को जोड़ी ने किया करिश्मा, वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा मेडल पक्का