Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BWF World Tour Finals: सात्विक-चिराग की विजयी शुरुआत, चीन की जोड़ी को दी मात

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 11:32 PM (IST)

    सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की स्टार पुरुष डबल्स जोड़ी ने बुधवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप-ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    सात्विक-चिराग ने दर्ज की जीत।

    हांगझोउ, पीटीआई: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की स्टार पुरुष डबल्स जोड़ी ने बुधवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में लियांग वेइ केंग और वैंग चैंग की चीन की ओलंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी को तीन गेम चले कड़े मुकाबले में हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात्विक और चिराग की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने पहला गेम गंवाने और मैच पाइंट बचाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दुनिया की पांचवें नंबर की चीन की जोड़ी को 12-21, 22-20, 21-14 से हराया। एशियाई खेलों की चैंपियन भारतीय जोड़ी अगले मुकाबले में गुरुवार को फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहीबुल फिकरी की इंडोनेशिया की जोड़ी से भिड़ेगी और इस मुकाबले के भी काफी कड़ा होने की उम्मीद है।

    सात्विक और चिराग की दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी ने इससे पहले लियांग और वैंग के विरुद्ध तीन मैच जीते थे जबकि सात गंवाए थे, लेकिन बुधवार को भारतीय जोड़ी ने महत्वपूर्ण लम्हों में धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।

    यह भी पढ़ें- Badminton: सात्विक-चिराग की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में, विमंस डबल्स में भारत को मिली निराशा

    यह भी पढ़ें- सात्विक-चिराग और लक्ष्य का विजयी आगाज, डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे