Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Paralympics 2024: रुबीना फ्रांसिस ने रचा इतिहास, ब्रॉन्‍ज पर लगाया निशाना; भारत की झोली में आया 5वां मेडल

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 07:16 PM (IST)

    Paris Paralympics 2024 पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज तीसरा दिन है। शाम होते-होते भारत के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल के में रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्‍ज मेडल पर कब्‍जा जमाया। उन्‍होंने कुल 22 शॉट लगाए और 211.1 स्कोर किया। वह तीसरे स्‍थान पर रहीं। इसके साथ ही रुबीना फ्रांसिस ने इतिहास रच दिया।

    Hero Image
    रुबीना फ्रांसिस ने जीता कांस्‍य पदक। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज तीसरा दिन है। शाम होते-होते भारत के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्‍ज मेडल पर कब्‍जा जमाया। उन्‍होंने कुल 22 शॉट लगाए और 211.1 स्कोर किया। वह तीसरे स्‍थान पर रहीं। इसके साथ ही रुबीना फ्रांसिस ने इतिहास रच दिया। वह पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा-शूटिंग एथलीट बन गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजत से चूकीं रुबीना 

    • ईरान की खिलाड़ी जावनमरडी सरेह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्‍होंने 236.8 स्‍कोर किया।
    • वहीं तुर्की की ओजगान आयसेल ने रजत पदक पर निशाना साधा। उन्‍होंने 231.1 अंक जुटाए।
    • मुकाबले में रुबीन एक समय दूसरे स्‍थान पर चल रही थीं। हालांकि अंत में वह पिछड़ गईं।
    • बता दें कि SH1 इवेंट में ऐसे निशानेबाज हिस्‍सा लेते हैं जिनकी बांहों, निचला धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है।
    • या फिर उनके हाथ या पैर में किसी तरह का कोई विकार हो।

    ये भी पढ़ें: Avani Paralympics 2024: अवनि लेखरा से बाकी बचे दो मैचों में भी मेडल की उम्मीद, पिता और पूर्व कोच ने कही यह बात

    भारत ने अब तक जीते 5 मेडल

    पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं। इनमें 1 गोल्‍ड मेडल, 1 सिल्‍वर मेडल और 3 ब्रॉन्‍ज मेडल हैं। इससे पहले शुक्रवार को मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में मनीष नरवाल ने रजत पदक जीता था। विमंस 100 मीटर रेस T35 में प्रीति पाल ने और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्‍जा जमाया था। इसके अलावा शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा था।

    ये भी पढ़ें: Paralympics Shooting: बचपन से फुटबॉलर बनना चाहते थे Manish Narwal, समय का घूमा पहिया और बन गए पैरा शूटर