Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेसर KE Kumar की हादसे में हुई मौत, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कर रहे थे रेसिंग

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 08:44 PM (IST)

    टूर्नामेंट के चेयरमैन विकी चंडोक ने कहा “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। कुमार अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें कई बरस से जानता था। एमएमएससी और पूरा रे¨सग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है और उनके परिवार को सांत्वना देता है।”

    Hero Image
    Racer KE Kumar dies। रेसर केई कुमार की मौत।

    चेन्नई, पीटीआई। मशहूर रेसर केई कुमार की MMSC FMSCI भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे दौर के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुए हादसे के कारण मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब कुमार की कार सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई। कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और नीचे गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही मिनटों में रेस रोक दी गई और कुमार को मलबे से निकाला गया। उन्हें एंबुलेंस से पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों के पूरे प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। टूर्नामेंट के चेयरमैन विकी चंडोक ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। कुमार अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें कई बरस से जानता था। एमएमएससी और पूरा रे¨सग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है और उनके परिवार को सांत्वना देता है।”

    उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कुमार के सम्मान में दिन की बाकी रेस रद कर दी गई। केई कुमार 59 साल के थे। वह मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप में भाग ले रहे थे, जब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई।

    विनोद कुमार और केन्याई किमितवाई ने चेन्नई मैराथन में खिताब जीता

    कोयम्बटूर के विनोद कुमार श्रीनिवासन और केन्या की ब्रिगिड जेरेंड किमितवाई ने रविवार को यहां 11वीं फ्रेशवर्क्स चेन्नई मैराथन 2023 में क्रमश: पुरुष और महिला फुल मैराथन जीत ली। श्रीनिवासन ने शीर्ष पुरस्कार लेने के लिए 02:37:28 के समय में दौड़ पूरी की। दूसरे नंबर पर ज्ञान बाबू (02:48:46) और जगदीसन मुनासामी (02:57:39) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

    महिलाओं की स्पर्धा में ब्रिगेड जेरेन्ड किमितवाई ने 03:31:36 के समय के साथ जीत हासिल की। जबकि संध्या शंकर ने दूसरा स्थान (03:33:57) हासिल किया और ममता रावत (03:53:41)  तीसरे स्थान पर रहीं।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली मुक्केबाज निखत जरीन ने कहा- मेरा लक्ष्य पेरिस ओलंपिक 2024

    यह भी पढ़ें- National Boxing Championships: गौरव सोलंकी, हसामुद्दीन, विश्वामित्र ने दूसरे दिन दर्ज की जीत