Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    National Boxing Championships: गौरव सोलंकी, हसामुद्दीन, विश्वामित्र ने दूसरे दिन दर्ज की जीत

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 08:40 PM (IST)

    हरियाणा के सोलंकी (60 किग्रा) का मुकाबला हिमाचल प्रदेश के नवराज चौहान से था। कड़े मुकाबले में सोलंकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-2 से हरा दिया। मंगलवार को वह मध्य प्रदेश के हरेंद्र सिंह के खिलाफ राउंड ऑफ-16 के लिए रिंग में उतरेंगे।

    Hero Image
    नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप। हिसार में आयोजित। फोटो- ANI

    नई दिल्ली, एएनआई। हिसार में रविवार को नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन गौरव सोलंकी, दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन और 2021 एशियाई युवा चैंपियन विश्वामित्र चोंगथम ने छठे एलीट पुरुष वर्ग के दूसरे दिन जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के सोलंकी (60 किग्रा) का मुकाबला हिमाचल प्रदेश के नवराज चौहान से था। कड़े मुकाबले में सोलंकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-2 से हरा दिया। मंगलवार को वह मध्य प्रदेश के हरेंद्र सिंह के खिलाफ राउंड ऑफ-16 के लिए रिंग में उतरेंगे। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ( SSCB) का प्रतिनिधित्व कर रहे हसामुद्दीन (57 किग्रा) का मुकाबला असम के बुलेन बुरागोहेन से था। एसएससीबी के मुक्केबाज पूरे बाउट के दौरान नियंत्रण में थे और उन्होंने 5-0 से जीत हासिल की। 2022 एशियाई कांस्य पदक विजेता मंगलवार को अपने राउंड ऑफ-16 बाउट में मिजोरम के लाललावमा का सामना करेंगे।

    हसामुद्दीन के एसएससीबी साथी विश्वामित्र (51 किग्रा) ने भी उड़ीसा के एन माधबा के खिलाफ सनसनीखेज आक्रामक प्रदर्शन किया। विश्वामित्र मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के प्रभुदास यादला से भिड़ेंगे। रेलवे स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (RSCB) का प्रतिनिधित्व करने वाले 2021 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने चंडीगढ़ के राहुल के खिलाफ जीत हासिल की। 5-0 की शानदार जीत दर्ज करते हुए, वरिंदर मंगलवार को राउंड-ऑफ-16 बाउट में एसएससीबी के इब्राहिम मोहम्मद के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।

    RSCB के एक अन्य मुक्केबाज, अंकित नरवाल (63.5 किग्रा) ने भी पांडिचेरी के अरुण कुमार के खिलाफ प्रभावशाली जीत हासिल की। 2019 एशियाई युवा चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता का सामना बाउट के विजेता से होगा। मंगलवार को प्री-क्वार्टर चरण में कर्नाटक के करण बीके और उत्तर प्रदेश के रतनदीप शर्मा के बीच मुकाबला होगा। सोमवार को रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा, जो असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, राउंड-ऑफ़-16 चरण से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। उनका सामना दिल्ली के जसविंदर सिंह से होगा।