Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sinquefield Cup 2025: आर प्रगनानंद ने अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी वेस्ली से खेला ड्रॉ, डी गुकेश का सफर समाप्‍त

    आर प्रगनानंद और फाबियानो कारुआना ने आठ दौर में 5.5 अंक के साथ आधे अंक की बढ़त बना रखी है। गत विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी अमेरिका के लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला लेकिन वह 10 खिलाड़‍ियों की इस राउंड रोबिन प्रतियोगिता में खिताब की दौड़ से बाहर हो गए। भारतीय ग्रैंडमास्‍टर आर प्रगनानंद ने सिंकफील्ड कप के आठवें दौर में अमेरिका के वेस्ली सो से ड्रॉ खेला।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    आर प्रगनानंद ने अमेरिका के वेस्‍सी सो से खेला ड्रॉ

    प्रेट्र, सेंट लुई। ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने सिंकफील्ड कप के आठवें दौर में अमेरिका के वेस्ली सो से ड्रॉ खेलकर ग्रैंड चेस टूर में ओवरआल शीर्ष चार में जगह बनाने की दावेदारी बरकरार रखी।

    गत विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी अमेरिका के लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला, लेकिन वह 10 खिलाड़‍ियों की इस राउंड रोबिन प्रतियोगिता में खिताब की दौड़ से बाहर हो गए। फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर-लाग्रेव ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अमेरिका के फाबियानो करुआना को बराबरी पर रोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करुआना ने पहले स्थान पर होने के कारण ग्रैंड फिनाले में जगह बना ली है, फिर अंतिम दौर की बाजी का नतीजा चाहे कुछ भी रहे। ग्रैंड चेस टूर की तालिका में शीर्ष चार में रहने वाले खिलाड़ी भी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगे, जिसका आयोजन ब्राजील के साओ पाउलो में किया जाएगा।

    वाचियेर-लाग्रेव के अलावा अरोनियन, करुआना और प्रगनानंद फाइनल में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। इस बीच प्रगनानंद और कारुआना ने आठ दौर में 5.5 अंक के साथ आधे अंक की बढ़त बना रखी है।

    इन दोनों से आधा अंक पीछे वेस्ली और अरोनियन हैं, जबकि उनसे आधा अंक पीछे अमेरिका के सैमुअल सेवियन, पोलैंड के डुडा यान-क्रिस्टोफ और वाचियेर लाग्रेव हैं।

    गुकेश 3.5 अंक के साथ तालिका में आठवें स्थान पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा (3) और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (2.5) का नंबर आता है।

    यह भी पढ़ें- Sinquefield Cup 2025: आर प्रगनानंद को संयुक्त बढ़त, डी गुकेश को अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी के हाथों मिली हार

    यह भी पढ़ें- 23 साल बाद भारत में लौट रहा है ये टूर्नामेंट, गोवा करेगा मेजबानी, विश्व के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानिए कितनी है प्राइज मनी