Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 साल बाद भारत में लौट रहा है ये टूर्नामेंट, गोवा करेगा मेजबानी, विश्व के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानिए कितनी है प्राइज मनी

    अपने खूबसूरत समंदरों और बीचों के लिए मशहूर गोवा इस साल अक्टूबर में एक बड़ा टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। ये टूर्नामेंट 23 साल बाद भारत में लौट रहा है। आखिरी बार साल 2002 में भारत ने इसकी मेजबानी की थी। इस टूर्नामेंट में विश्व के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में होगा फिडे विश्व कप का आयोजन

    मुंबई, पीटीआई: फिडे शतरंज विश्व कप का आयोजन गोवा में 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अगले साल के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए तीन स्थान और 20 लाख डालर (17.52 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दांव पर लगी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन डी गुकेश, मैग्नस कार्लसन, फाबियानो करुआना और आर प्रगनानंद सहित 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मौजूदा विश्व चैंपियन गुकेश कैंडिडेट्स क्वालीफिकेशन दौड़ का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए यह देखना होगा कि वह पुरस्कार राशि और रेटिंग अंकों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं या नहीं।

    भारत के 21 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

    मेजबान भारत के 21 खिलाड़ियों को प्रवेश सूची में जगह मिली है, जिनमें पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी शामिल हैं। आनंद ने जून 2025 की फिडे रेटिंग सूची के माध्यम से जगह बनाई है। आनंद ने पिछले कुछ समय से क्लासिकल शतरंज नहीं खेला है जिससे उनकी भागीदारी भी अनिश्चित बनी हुई है। यह टूर्नामेंट 23 साल बाद भारत में लौट रहा है। पिछली बार 2002 में हैदराबाद में भारत ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी और तब आनंद ने खिताब जीता था। तब से भारतीय शतरंज ने काफी प्रगति की है।

    भारत का दावा मजबूत

    इस बार प्रगनानंद, अर्जुन एरिगेसी और निहाल सरीन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत का दावा अधिक मजबूत होगा। यह टूर्नामेंट आठ दौर में दो बाजियों के नाकआउट प्रारूप में खेला जाएगा। दो क्लासिकल बाजियां होंगी जिनमें बराबरी पर रहने पर रैपिड और ब्लिट्ज प्लेआफ होंगे। शीर्ष 50 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सीधे दूसरे दौर से प्रवेश करेंगे क्योंकि उन्हें पहले दौर में बाई मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- प्रगनानंद-गुकेश ने चौथे दौर की बाजी भी खेली ड्रॉ, सभी को मिले दो-दो अंक

    यह भी पढ़ें- शतरंज की बिसात फिर से बिछाएंगे विश्वनाथ आनंद, कास्पोरोव को देंगे टक्कर; डी गुकेश की भिड़ंत मैग्नस कार्लसन से होगी