Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शतरंज की बिसात फिर से बिछाएंगे विश्वनाथ आनंद, कास्पोरोव को देंगे टक्कर; डी गुकेश की भिड़ंत मैग्नस कार्लसन से होगी

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:44 PM (IST)

    भारत के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद अमेरिका के सेंट लुईस में अक्टूबर में होने वाले क्लच शतरंज नुमाइशी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रहे रूस के गैरी कास्पोरोव से खेलेंगे जबकि विश्व चैंपियन डी गुकेश की टक्कर मैग्नस कार्लसन से होगी। दोनों दिग्गजों के बीच 12 मुकाबलों के शतरंज 960 मैचों (फिशर रैंडम) में दी जाएंगी।

    Hero Image
    प्रदर्शनी मैच खेलेंगे Viswanathan Anand। फाइल फोटो

     नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद अमेरिका के सेंट लुईस में अक्टूबर में होने वाले क्लच शतरंज नुमाइशी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रहे रूस के गैरी कास्पोरोव से खेलेंगे, जबकि विश्व चैंपियन डी गुकेश की टक्कर मैग्नस कार्लसन से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कास्पोरोव और आनंद की टक्कर आखिरी बार 2021 में क्रोएशिया रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट में जगरेब में हुई थी जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की। दोनों के बीच 82 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें से 30 ड्रा रहे और जीत के मामले में कास्पोरोव का दबदबा रहा।

    सेंट लुईस शतरंज क्लब ने कहा कि दो पूर्व विश्व चैंपियन गैरी कास्पोरोव और विश्वनाथन आनंद विशेष क्लच शतरंज (लीजैंड्स) नुमाइशी मैच (सात से 11 अक्टूबर) में आमने सामने होंगे। इसमें कहा गया कि यह नुमाइशी मैच क्लब की नई सुविधा में आयोजित होने वाला पहला मैच होगा।

    दोनों दिग्गजों के बीच 12 मुकाबलों के शतरंज 960 मैचों (फिशर रैंडम) में दी जाएंगी। मुकाबले रैपिड और ब्लिट्ज टाइम कंट्रोल में खेले जाएंगे। इसके बाद क्लच शतरंज चैंपियंस शोडाउन 27 से 29 अक्टूबर तक होगा, जिसमें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन, दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हिकारू नकामूरा, तीसरे नंबर के फेबियानो कारूआना और गुकेश भाग लेंगे।