पीवी सिंधू की शादी हुई तय, उदयपुर में इस दिन होगा स्टार खिलाड़ी का ब्याह, जानिए कौन है दूल्हा
भारत को ओलंपिक में दो मेडल दिलाने वाली स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू की शादी तय हो गई है। सिंधू हैदराबाद के ही रहने वाले शख्स से शादी करने जा रही हैं। सिंधू के पिता ने उनकी शादी की तारीख और जगह का एलान किया है। इसी महीने सिंधू की शादी हैदराबाद में ही होगी। सिंधू ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता है।

पीटीआई, नई दिल्ली : भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू 22 दिसंबर को हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगी। वेंकट पोसीडेक्स टेक्नोलाजिस में कार्यकारी निदेशक हैं। वैवाहिक कार्यक्रम उदयपुर में होगा।
पीवी सिंधू के पिता पीवी रमना ने बताया, दोनों परिवार एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, लेकिन विवाह करीब एक महीने पहले ही तय हुआ। यही एकमात्र समय था, जब विवाह संभव था क्योंकि जनवरी में सिंधू का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे और रिसेप्शन हैदराबाद में 24 दिसंबर को होगा।
यह भी पढ़ें- Syed Modi International: पीवी सिंधू को जीत के लिए खूब बहाना पड़ा पसीना, लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
हाल ही में जीता टूर्नामेंट
सिंधू ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता था। इसी के साथ उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म किया था। सिंधू दो ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं और 2019 में स्वर्ण पदक के साथ ही वह पांच बार विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी हैं। सिंधू ने रियो ओलंपिक-2016 सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक-2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही थीं।
PV Sindhu is all set to tie the knot with Venkata Datta Sai in Udaipur on Dec 22. Sai is Executive Director of Posidex Technologies.
— Advaita (@thatpanipurigal) December 2, 2024
Congratulations are in order! #PVSindhu #VenkataDattaSai pic.twitter.com/WQ6Igsbj4L
जीत से खुश हैं सिंधू
सिंधू के फैंस को लंबे समय से उनकी शादी का इंतजार था। वह उन खिलाड़ियों में से थी जिनकी शादी की चर्चा अक्सर होती थी। अब उनकी शादी के खबर से फैंस को खुशी होगी। 29 वर्षीय पूर्व विश्व चैंपियन ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी जीत के साथ लंबे समय से चल रहे खिताबी सूखे को समाप्त किया। सिंधु ने फाइनल में चीन की विश्व रैंकिंग 119 की खिलाड़ी वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से हराकर महिला सिंगल्स का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2022 में भी यह खिताब जीता था।
सिंधु ने इस जीत को अपनी करियर के नए सफल दौर की शुरुआत के रूप में देखा। उन्होंने कहा, “यह जीत निश्चित रूप से मुझे बहुत आत्मविश्वास देगी। 29 साल की उम्र में यह कई तरीकों से एक फायदा है, क्योंकि मेरे पास काफी अनुभव है। स्मार्ट और अनुभवी होना ही सफलता की कुंजी है, और मैं अगले कुछ सालों तक खेलना जारी रखूंगी।”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।