Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PV Sindhu husband: पीवी सिंधू के मंगेतर वेंकट दत्‍ता साई कौन हैं? IPL टीम के साथ कर चुके हैं काम

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 08:30 AM (IST)

    PV Sindhu will marry Venkata Datta Sai दो बार की ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू ने अपना हमसफर चुन लिया है। सिंधू उदयपुर में वेंकट दत्‍ता साई के साथ शादी के साथ फेरे लेंगी। 20 दिसंबर से शादी से संबंधित कार्यक्रम शुरू होंगे। 24 दिसंबर को हैदराबाद में इस जोड़ी का रिसेप्‍शन होगा। हाल ही में पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

    Hero Image
    पीवी सिंधू ने वेंकट दत्‍ता साई को अपना हमसफर बनाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। पूर्व विश्‍व चैंपियन सिंधू ने हाल ही में खिताबी सूखा समाप्‍त करते हुए लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर देशवासियों को खुश किया था। सिंधू ने फैंस की खुशी दोगुनी करते हुए बताया कि अगले महीने वह शादी करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीवी सिंधू ने हैदराबाद आधारित वेंकट दत्‍ता साई को अपना हमसफर चुना, जो पोसीडेक्‍स टेक्‍नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक (एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर) हैं। सिंधू के पिता पीवी रमन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन पिछले महीने की शादी की सभी बातें निर्धारित हुईं। सिंधू का जनवरी से कार्यक्रम काफी कड़ा है, जिसको देखते हुए शादी के लिए यही समय सर्वश्रेष्‍ठ लगा।''

    उन्‍होंने आगे कहा, ''सिंधू की ट्रेनिंग को देखते हुए दोनों परिवारों ने फैसला लिया कि 22 दिसंबर को शादी होगी। 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का रिसेप्‍शन होगा। जल्‍द ही फिर सिंधू अगले सीजन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी, जो कि महत्‍वपूर्ण हैं। शादी से संबंधित कार्यक्रमों की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी।''

    यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू की शादी हुई तय, उदयपुर में इस दिन होगा स्टार खिलाड़ी का ब्याह, जानिए कौन है दूल्हा?

    कौन हैं वेंकट दत्‍ता साईं

    वेंकट दत्‍ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्‍टडीज में डिप्‍लोमा किया है। उन्‍होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। इसके बाद उन्‍होंने इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी बैंगलोर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्‍टर्स डिग्री पूरी की।

    वेंकट दत्‍ता साई ने जेएसडब्‍ल्‍यू के साथ इंटर्न व इन-हाउस कंसलटेंट के रूप में काम किया। उन्‍होंने अपनी लिंकडीन प्रोफाइल पर पोस्‍ट किया, ''फाइनेंस और इकोनॉमी में मेरा बीबीए एक आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में फीका है, लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा।''

    आईडिया कर गए कमाल

    2019 से वेंकट दत्‍ता साई सोर एप्‍पल एसेट मैनेजमेंट में प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं जबकि पोसीडेक्‍स में कार्यकारी निदेशक के रूप में सेवा दे रहे हैं।

    उन्‍होंने अपनी लिंकडीन प्रोफाइल पर पोस्‍ट कर रखा है, ''12 सेंकड्स में मिलने वाला लोन और इंस्‍टेंट क्रेडि स्‍कोर मैचिंग के कारण आपको मिलने वाला क्रेडिट कार्ड? बस कुछ सबसे जटिल समस्याओं को मैं एक मालिकाना इकाई रिजॉल्यूशन सर्च इंजन का उपयोग करके हल करता हूं। मेरे समाधान और उत्पाद एचडीएफसी से लेकर आईसीआईसीआई तक कुछ सबसे बड़े बैंकों में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए तैनात किए गए हैं।''

    सिंधू का चमकदार करियर

    पीवी सिंधू भारत की सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़‍ियों में से एक हैं। उन्‍होंने पांच बार विश्‍व चैंपियनशिप में मेडल जीते, जिसमें 2019 का गोल्‍ड शामिल है। इसके अलावा उन्‍होंने ओलंपिक गेम्‍स में दो मेडल जीते। सिंधू ने रियो और टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में मेडल अपने नाम किए। 2017 में सिंधू ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल करते हुए विश्‍व रैंकिंग में दूसरा स्‍थान हासिल किया था।

    खत्‍म किया खिताबी सूखा

    भारत की स्‍टार महिला शटलर ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता। पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए संघर्ष कर रही सिंधू ने दो साल चार महीने और 18 दिन बाद खिताब अपने नाम किया। सिंधू ने महिला सिंगल्‍स के फाइनल में चीन की वू लुओ यू को 21-14 21-16 से हराकर अपना तीसरा खिताब जीता। इससे पहले उन्‍होंने 2017 और 2022 में यह खिताब जीता था।

    यह भी पढ़ें: 2 साल, 4 महीने और 18 दिन बाद पीवी सिंधु ने खत्‍म किया खिताबी सूखा, लक्ष्‍य सेन पहली बार बने चैंपियन