Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल, 4 महीने और 18 दिन बाद पीवी सिंधु ने खत्‍म किया खिताबी सूखा, लक्ष्‍य सेन पहली बार बने चैंपियन

    भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 2 साल 4 महीने और 18 दिन के इंतजार के बाद सैयद मोदी इंटरनेशनल इवेंट में महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को 21-14 21-16 से हराकर अपना तीसरा खिताब जीता। वहीं दूसरी ओर लक्ष्य सेन ने मेंस एकल के फाइनल में सिंगापुर के खिलाड़ी को हराकर अपना पहला सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 01 Dec 2024 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    सिंधु और सेन ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पीवी सिंधु ने रविवार, 1 दिसंबर को सैयद मोदी इंटरनेशनल इवेंट में चीन की वू लुओ यू पर सीधे गेम में जीत हासिल कर महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया। सिंधु ने मैच 21-14, 21-16 से जीतकर अपना तीसरा सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब हासिल किया। भारतीय स्टार ने इस साल इवेंट से पहले 2017 और 2022 में खिताब जीता था, चोट के कारण 2023 संस्करण से बाहर हो गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधु ने मैच की शुरुआत में 5-3 की बढ़त लेकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन चीनी शटलर पूरे गेम में भारतीय स्टार के पीछे पड़ी रहीं। खेल के बीच में ब्रेक के समय स्कोरलाइन सिंधु के पक्ष में 11-9 थी। ब्रेक के बाद सिंधु ने जल्दी ही अपनी बढ़त को 4 अंकों तक बढ़ाया और शांतचित्त होकर स्कोर को 20-14 के साथ गेम पॉइंट तक ले गईं।

    सिंधु को मिली कड़ी चुनौती

    दूसरे गेम में वू ने नंबर 1 सीड के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश की और स्कोर 5-5 से बराबर था। वू ने ब्रेक में 11-10 से बढ़त ले ली, जब सिंधु ने गियर बदलने और चैंपियनशिप मैच पर नियंत्रण करने का फैसला किया। सिंधु ने 5-0 की बढ़त हासिल की, जिसने वू की चुनौती को लगभग खत्म कर दिया। सिंधु ने अंततः उन्हें आसानी से हराकर गेम जीत लिया और चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।

    दो साल इंतजार किया खत्म

    सिंधु ने रविवार को अपनी जीत के तुरंत बाद इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह आखिरी बार पोडियम के शीर्ष पायदान पर कब थीं। भारतीय स्टार ने बताया कि उन्हें आखिरी बार खिताब जीते हुए 2 साल, 4 महीने और 18 दिन हो गए हैं। सिंधु ने अपनी टीम की भी तारीफ की। सिंधु ने लिखा, 2 साल, 4 महीने और 18 दिन। मेरी टीम। मेरा गौरव।

    लक्ष्य सेन ने जीता अपना पहला खिताब

    वहीं, दूसरी ओर लक्ष्य सेन ने रविवार 1 दिसंबर को फाइनल में सिंगापुर के जिया तेह पर शानदार जीत के साथ अपना पहला सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। लक्ष्य ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 21-6, 21-7 से हराकर घरेलू दर्शकों के सामने सिर्फ 31 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया।

    इसके अलावा ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने गेम 2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ली-बाओ को 21-18, 21-11 से हराकर महिला युगल खिताब अपने नाम किया। यह पहली बार था जब किसी भारतीय जोड़ी ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में महिला युगल खिताब जीता था।

    यह भी पढे़ं- Syed Modi International: पीवी सिंधू को जीत के लिए खूब बहाना पड़ा पसीना, लक्ष्‍य सेन क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

    यह भी पढ़ें- Syed Modi International Super 300: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन का जीत से आगाज, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह