Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    All England Open: पीवी सिंधु टूर्नामेंट से बाहर, सेमीफाइनल में मिली हार

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 07:37 PM (IST)

    भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शनिवार को खराब प्रदर्शन के कारण ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पांचव ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु- फाइल फोटो

    बर्मिघम, पीटीआइ। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को लगातार दूसरे टूर्नामेंट में नॉक आउट टूर्नामेंट से हारकर बाहर होना पड़ा है। स्विस ओपन के फाइनल में हारकर बाहर होने वाले सिंधु को प्रतिष्ठित बैडमिंटन टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार मिली है। पिछली बार यह खिताब जीतने वाली भारतीय स्टार को थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने हराकर टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स से बाहर किया। सिंधु को एक घंटे से भी कम वक्त में 21-17, 21-9 के अंतर से थाइलैंड की खिलाड़ी ने हराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत विश्व विजेता भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शनिवार को अपनी टॉप फॉर्म में नजर नहीं आई। खराब प्रदर्शन के कारण वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को थाइलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग ने महिला सिंगल्स के मुकाबले में सीधे गेमों में शिकस्त दी।

    टॉस के वक्त विराट कोहली ने चला तुरुप का इक्का, लिया अब तक का सबसे चौंकाने वाला फैसला

    उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को 43 मिनट में ही 21-17, 21-9 से शिकस्त दी। विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू इस टूर्नामेंट के 2018 के सत्र में भी सेमीफाइनल में हार गई थीं। सिंधू का दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी चोंचुवोंग के खिलाफ अब रिकॉर्ड 4-2 (जीत-हार) हो गया है। सिंधू को मैच में चोंचुवोंग के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा।

    पहले गेम में वह कुछ चुनौती दे पाई, लेकिन दूसरे गेम में वह चोंचुवोंग के खिलाफ बेबस नजर आई और सीधे गेमों में सेमीफाइनल मुकाबला गंवा बैठीं। इससे पहले सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में यामागुची के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 16-21, 21-16, 21-19 से जीत दर्ज की थी।

    डेल स्टेन ने CSK या RCB को नहीं इस टीम को बताया आइपीएल की अपनी सबसे फेवरेट टीम