Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस के वक्त विराट कोहली ने चला तुरुप का इक्का, लिया अब तक का सबसे चौंकाने वाला फैसला

    इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान ने हर मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया। आखिरी मुकाबले में लिया गया फैसला तो ऐसा था जिसकी उम्मीद किसी से नहीं लगाई थी। विराट ने राहुल को बाहर कर खुद ओपनिंग करने का फैसला लिया।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 20 Mar 2021 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    टॉस के वक्त भारत और इंग्लैंड के कप्तान- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को हमेशा ही चौंकाने वाले फैसले करने के लिए जाना जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान ने हर मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया। आखिरी मुकाबले में लिया गया फैसला तो ऐसा था जिसकी उम्मीद किसी से नहीं लगाई थी। विराट ने राहुल को बाहर कर खुद ओपनिंग करने का फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस ने एक बार फिर से मेहमान टीम के कप्तान का साथ दिया। ओस फैक्टर को देखते हुए इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस के वक्त जब प्लेइंग इलेवन के बारे में कोहली ने बताया तो हर कोई हैरान रह गया। केएल राहुल की जगह उन्होंने गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया।

    विराट कोहली ने डाली गुगली

    दिग्गजों की सलाह थी कि खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल को बाहर बिठाया जाए और अनुभवी शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। कोहली ने केएल को तो बाहर बिठाया लेकिन धवन को मौका नहीं मिला। इस मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत खुद करने की ठानी। खबरें थी कि नवदीप सैनी या दीपक चाहर में से किसी एक गेंदबाज को मौका दिया जाए लेकिन कोहली ने अपना तुरुप का पत्ता फेंका। ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

    हर मैच में बदलाव के साथ उतरे कोहली

    पहले मैच में शिखर धवन और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी तो दूसरे मैच में केएल के साथ इशान किशन को ये मौका दिया गया। तीसरे मैच में सूर्यकुमार को रोहित के आने पर बाहर बिठाया गया। चौथे टी20 में इशान चोटिल होकर बाहर हुए तो सूर्यकुमार को वापसी का मौका मिला। पांचवें मैच में राहुल को बाहर कर गेंदबाज टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

    भारत का प्लेइंग इलेवन

    रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन 

    इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन

    जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशिद।