Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL-12: घर में तेलुगू टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, बंगाल वॉरियर्स को 10 अंक से हराया

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:15 PM (IST)

    टाइटंस की जीत में उसके स्टार रेडरों भरत (12) और कप्तान विजय मलिक (11) के अलावा डिफेंडर अंकित जागलान (हाई-5) की अहम भूमिका रही। अंकित ने बंगाल के स्टार रेडर देवांक (13) को तीन बार लपका और उन्हें पूरे मैच में 19 मिनट से अधिक समय तक मैट से बाहर रखा। बंगाल के लिए डिफेंस में आशीष और नितेश ने हाई-5 लगाया।

    Hero Image
    तेलुगु टाइटंस ने बंगाल वॉरियर्स को हराया।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेजबान तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 19वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 44-34 के अंतर से हरा दिया। घर में टाइटंस की यह लगातार दूसरी जीत है जबिक बंगाल को तीन मैचों मे दूसरी हार मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती 10 मिनट में दो मैचों में 38 अंक लेने के लिए देवांक को 10 मिनट इंतजार करना पड़ा। टाइटंस के डिफेंस ने देवांक को दो बार आउट किया और फिर बंगाल को आलआउट करते हुए 11-4 की लीड ले ली। ब्रेक के बाद देवांक ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 7-13 कर दिया। अंकित ने दूसरी बार देवांक को लपकते हुए बंगाल को बड़ी झटका दिया।

    हाफटाइम में ही पिछड़ा बंगाल

    14 मिनट के खेल में देवांक 8 मिनट से बाहर थे। बंगाल के डिफेंस ने इसके लगातार दो अंक लिए और देवांक को रिवाइव करा लिया। इसके बाद टाइटंस ने डिफेंस से एक और भरत की रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 18-9 कर लिया। हाफटाइम से ठीक पहले बंगाल के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इसके बाद भरत ने एक और शिकार कर हाफटाइम तक स्कोर 23-14 कर दिया।

    10 अंक से हारी बंगाल वॉरियर्स

    भरत ने अगली रेड पर मयूर और संदीप का शिकार कर बंगाल को ऑलआउट किया। टाइटंस अब 27-14 से आगे थे। अलाइन के बाद विजय और भरत दो-2 अंक ले लिए। देवांक को भी पिछली दो रेड में दो अंक मिले लेकिन फासला 15 का बना हुआ था। ब्रेक के बाद बंगाल ने वापसी की राह पकड़ी और टाइटंस को पहली बार ऑलआउट करते हुए स्कोर 26-36 कर दिया। अंत में तेलुगू ने 10 अंक के साथ जीत दर्ज कर ली।

    यह भी पढ़ें- PKL-12: सीजन की पहली गोल्डन रेड में दबंग दिल्ली केसी ने दर्ज की जीत, पुनेरी पल्टन को हराया

    यह भी पढ़ें- PKL-12: टाइब्रेकर में हरियाणा स्टीलर्स ने खोला जीत का खाता, यू मुंबा को हैट्रिक से रोका