Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL-12: टाइब्रेकर में हरियाणा स्टीलर्स ने खोला जीत का खाता, यू मुंबा को हैट्रिक से रोका

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:32 PM (IST)

    पीकेएल की मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें मैच में यू मुंबा को टाईब्रेकर में 7-6 से हरा दिया। मैच निर्धारित समय में 36-36 के स्कोर के साथ मैच बराबरी का रहा। हरियाणा स्टीलर्स ने टाईब्रेकर में जलवा दिखाया और जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोला।

    Hero Image
    हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग में जीत से खोला खाता।

     नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें मैच में यू मुंबा को टाईब्रेकर में 7-6 से हरा दिया। निर्धारित समय में 36-36 के स्कोर पर मैच टाई होने के बाद हरियाणा ने शिवम पटारे के सुपर रेड और अंतिम पलों में नवीन के बोनस से जीत का खाता खोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 मिनट के खेल में भी नवीन ने 9 अंक के साथ प्रभावित किया था। विनय (8) और शिवम (6) ने उनका अच्छा साथ दिया था। इन तीनों ने मिलकर 12 अंक हासिल करने वाले अजीत चौहाण की यू मुंबा को इस सीजन में जीत की हैट्रिक से रोका। यह इस सीजन का तीसरा ट्राइब्रेकर था।

    मुंबा ने मैच में दमदार शुरुआत की। अजीत के दो मल्टीप्वाइंटर रेड की बदौलत दो मिनट में ही 5-0 की लीड ले ली लेकिन, इसके बाद हरियाणा ने लगातार दो अंक के साथ वापसी की राह पकड़ी। नवीन के सेल्फ आउट होने के बाद मुंबा ने सात मिनट के भीतर हरियाणा को ऑलआउट कर 12-2 की लीड ले ली।

    ऑलआउट होने के बाद हरियाणा ने की वापसी

    अलाइन होने के बाद हरियाणा ने वापसी की राह पकड़ ली थी। शिवम ने एक और मल्टीप्वाइंटर के साथ न सिर्फ स्कोर 8-14 किया और मुंबा को ऑलआउट की ओर भी धकेल दिया। अलाइन के बाद दोनों टीमों ने 4-4 अंक लिया। हरियाणा ने हालांकि बीते पांच मिनट में 5 के मुकाबले 11 अंक हासिल किए थे।

    17वें मिनट में अजीत को लपकते हुए हरियाणा ने स्कोर 19-20 कर दिया। मुंबा के लिए फिर से सुपर टैकल आन था। अगली रेड पर विनय ने स्कोर बराबर कर दिया लेकिन मुंबा ने हाफटाइम से ठीक पहले विनय का शिकार कर सुपर टैकल के 2 अंक के साथ 23-20 की लीड ले ली।

    हाफटाइम के बाद मुंबा को सुपर टैकल की स्थिति का सामना करना पड़ा। आखिर में नवीन अगली रेड पर मुंबा को सुपर टैकल सिचुएशन में लाए और फिर सुपर रेड के साथ उसे ऑलआउट कर हरियाणा को 34-33 से लीड दिला दी। अजीत ने स्कोर बराबर कर दिया। अंत में भी स्कोर बराबर रहा।

    टाईब्रेकर का हाल-

    रोहित पहली रेड पर गए और लपके गए। हरियाणा 1-0 से आगे हो गए। फिर शिवम सुपर रेड के साथ हरियाणा को 4-0 से आगे कर दिया। इसके बाद अजीत रेड पर गए और जयदीप ने एक अंक लुटा दिया। स्कोर 1-4 था। फिर विनय ने हरियाणा के लिए रेड कर एक अंक ले लिया।

    हरियाणा 5-1 से आगे थे। फिर जफरदानेश रेड पर आए और जयदीप ने फिर अंक लुटा दिया। स्कोर 2-5 था। हरियाणा के लिए तीसरी रेड पर जयसूर्या आए और रिंकू को बाहर कर स्कोर 6-2 कर दिया। इसके जयदीप ने संदीप को भी एक अंक दे दिया। स्कोर 3-6 था।

    फिर मुंबा ने राहुल को लपक लिया। स्कोर 5-6 था। हरियाणा के लिए अंतिम रेड पर नवीन आए लपके गए लेकिन इससे पहले वह बोनस ले चुके थे। इस तरह हरियाणा ने 7-6 से यह मैच जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- PKL-12: यू मुंबा ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, तमिल थलाइवाज को 3 अंक से हराया

    comedy show banner
    comedy show banner