PKL-12: यू मुंबा ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, तमिल थलाइवाज को 3 अंक से हराया
मुंबा ने इस मैच को जीतने के लिए जो हो सकता था किया। उसने एक समय 9 अंकों से पिछड़ रहे होने के बावजूद शानदार वापसी की। दो बार ऑलआउट टाला और सुपर टैकल के साथ स्कोर बराबर किया और फिर ऑलआउट लेकर लीड ले ली। उसकी जीत में अनिल मोहन (8 अंक) और अजीत चव्हाण (9 अंक) हीरो बनकर उभरे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यू मुंबा ने अपने शानदार हरफनमौला खेल की बदौलत प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के तीसरे दिन तमिल थलाइवाज को 36-33 से हरा दिया। मुंबा की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि थलाइवाज को दो मैचों में पहली हार मिली है।
मुंबा ने इस मैच को जीतने के लिए जो हो सकता था किया। उसने एक समय 9 अंकों से पिछड़ रहे होने के बावजूद शानदार वापसी की। दो बार ऑलआउट टाला और सुपर टैकल के साथ स्कोर बराबर किया और फिर ऑलआउट लेकर लीड ले ली। उसकी जीत में अनिल मोहन (8 अंक) और अजीत चव्हाण (9 अंक) हीरो बनकर उभरे। इसमें रिंकू और लोकेश (4-4 अंक) ने अच्छा साथ देते हुए अर्जुन देसवाल (12) और पवन सेहरावत (7) की चमक फीकी कर दी।
दोनों टीमों को पिछले मैच में मिली थी जीत
अपने पिछला मैच जीतकर आईं दोनों टीमों ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की। 6 मिनट में हालांकि स्कोर 4-4 था लेकिन देसवाल के मल्टीप्वाइंटर की मदद से थलाइवाज ने जल्द ही 7-4 की लीड ले ली और साथ ही मुंबा को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। इस बीच 10वें मिनट में सुरेश की रेड पर लोकेश बैकलाइन के बाहर चले गए औऱ इस तरह मुंबा सुपर टैकल से बाहर हो गए। फिर लोकेश ने पवन का शिकार कर स्कोर 6-7 कर दिया।
हाफ टाइम तक स्कोर 14-11 से थलाइवाज के हक में रहा लेकिन, ब्रेक के बाद थलाइवाज ने ऑलआउट लेते हुए 17-11 की लीड ले ली। आलइन के तुरंत बाद अजीत ने पवन और सुरेश को बाहर कर फासला 4 का कर दिया। थलाइवाज ने हालांकि, इसके बाद लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 20-14 कर दिया।
मुंबा ने टाला ऑल आउट का खतरा
मुंबा ने हालांकि, लगातार दो अंकों के साथ इसका जवाब दिया। इस बीच देसवाल ने अपना सुपर-10 पूरा किया। मुंबा ने हालांकि, इसके बाद तीन अंक गंवा दिए। अब स्कोर 23-17 था। नितेश अपना हाई-5 पूरा कर चुके थे। फासला 9 का हो चुका था और मुंबा पर ऑलआउट का खतरा था, लेकिन सतीश और अजीत ने दो बार इस टाल दिया और फिर अनिल ने पवन को सुपर टैकल कर स्कोर 24-28 कर दिया।
थलाइवाज ने हालांकि, लगातार दो अंक के साथ स्कोर 31-32 कर दिया लेकिन परवेश ने देसवाल को लपक फासला 2 का कर दिया। अगली रेड पर हालांकि यह घटकर 1 रह गई। अगली रेड पवन की थी और वह बगैर टच लाबी में चले। मुंबा फिर 2 अंक से आगे थे। फिर अनिल ने लीड को 3 तक पहुंचाकर मुंबा की जीत पक्की कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।