Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLympics 2024: Lakshya Sen का ऐतिहासिक मैच, ओलंपिक चैंपियन के सामने पेश करेंगे चुनौती, जानिए कब, कैसे और कहां देखें मैच

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 11:20 AM (IST)

    भारत के युवा और उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं और इसी के साथ उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है। सेमीफाइनल में हालांकि उनका सामना मौजूदा ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से है। इस मैच में अगर लक्ष्य जीत हासिल कर लेते हैं तो मेडल पक्का कर लेंगे।

    Hero Image
    लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक-2024 में मेंस सिगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन को मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई और इतिहास रचा। लक्ष्य ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। अगले मैच में उनका सामना मौजूदा ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर लक्ष्य विक्टर को हरकार सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना लेते हैं तो वह देश के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लेंगे। फाइनल में पहुंचते ही खिलाड़ी का मेडल पक्का हो जाता है। अगर वह जीता तो गोल्ड नहीं तो सिल्वर। वहीं, अगर लक्ष्य सेमीफाइनल में हार जाते हैं तो फिर उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलना होगा। आप कहां, कैसे फ्री में लक्ष्य के मैच का लुत्फ ले सकते हैं, हम बताते हैं आपको।

    यह भी पढ़ें- Olympics 2024 Day 8 Live: मनु भाकर लगाएंगी मेडल की हैट्रिक, आर्चरी में खुलेगा खाता!

    पेरिस ओलंपिक-2024 में कब है लक्ष्य का सेमीफइनल मैच?

    लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक-2024 में अपना पहला सेमीफाइनल मैच रविवार यानी चार अगस्त को खेलेंगे।

    कहां खेला जाएगा लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मैच?

    लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मैच पेरिस के ला चैपले एरेना कोर्ट -1 में खेलेंगे।

    टीवी पर कहां देख सकते हैं लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मैच?

    लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मैच आप स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं।

    कितने बजे शुरू होगा लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मैच?

    लक्ष्य सेन का मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बाद शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं लक्ष्य सेन के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

    लक्ष्य सेन के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: मेडल विजेताओं को सज्जन जिंदल देंगे शानदार लग्जरी कार, जानिए कितनी है कीमत