Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल पहुंचे लक्ष्‍य सेन, हमवतन प्रणय को बुरी तरह रौंदा

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 06:38 PM (IST)

    Paris Olympics 2024 भारत के स्टार मेंस सिंगल प्‍लेयर लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली। उन्‍होंने हमवतन एचएस प्रणय ...और पढ़ें

    लक्ष्‍य सेन ने प्रणय को बुरी तरह हराया। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टार मेंस सिंगल प्‍लेयर लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को हराकर बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली। उन्‍होंने एचएस प्रणय को बुरी तरह रौंदा। लक्ष्य ने एकतरफा मुकाबले में प्रणय को 21-12, 21-6 से मात दी। अब लक्ष्य का सामना अंतिम आठ में चीन के टू चिन टेन से होगा। यह मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, इस दौरान लक्ष्‍य को 1 मैच में ही जीत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेन की पकड़ शुरुआत से मजबूत रही

    • लक्ष्‍य सेन पहले सेट से ही लय में नजर आ रहे थे। उन्‍होंने पहले गेम में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी।
    • वह आत्‍मविश्‍वास से भरे हुए नजर आए। अंत ने उन्‍होंने इस गेम को अपने नाम किया।
    • हमवतन एचएस प्रणय को उन्‍होंने 21-12 से हराया।
    • दूसरे गेम में भी लक्ष्‍य सेन शुरुआत से भारी पड़ते नजर आए।
    • उन्‍होंने शुरुआत में ही 6-1 से बढ़त बना ली।
    • प्रणय ने वापसी का प्रयास जरूर किया, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाम नहीं हो पाए।
    • सेन धीरे -धीरे कर मैच को प्रणय की पकड़ से दूर लेकर चले गए। सेन ने दूसरा गेम 21-6 से जीता।

    21 मिनट में जीता पहला गेम

    प्रणय वैसे भी हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ शारीरिक स्थिति में नहीं थे। ऐसे में वह सेन को ज्‍यादा परेशान नहीं कर पाए। लक्ष्‍य सेन ने पहला गेम 21 मिनट में ही जीत लिया। इसके बाद दूसरा गेम जीतने के लिए वह जल्‍दबाजी में दिखे। उन्‍होंने 18 मिनट में ही प्रणय को मात दे दी।

    ये भी पढ़ें: Olympics, Badminton: पेरिस ओलंपिक में चिराग-सात्विक का मेडल जीतने का सपना टूटा, मलेशिया की जोड़ी ने हराया

    इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। मौजूदा विश्व नंबर 3 मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। आज रात 10 बजे पीवी सिंधु महिला एकल राउंड 16 में चीन की हे बिंज जिओ के खिलाफ एक्शन में होंगी।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर की नजर मेडल की हैट्रिक लगाने पर; जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला