Norway Chess: आर प्रगनानंद ने रचा इतिहास, एक ही टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 और 2 को पहली बार हराया
नॉर्वे में चल रही प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय चेस महासंघ (FIDE) विश्व रैंकिंग में टॉप-10 में भी पहुंचा दिया है। नॉर्वे चेस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा प्राग वापस आ गया है युवा प्रतिभाशाली प्रगनानंद ने राउंड-5 में वर्ल्ड नंबर-2 फैबियानो कारूआना को हराकर चेस की दुनिया को फिर चौंका दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी को हराकर इतिहास रच दिया। प्रगनानंद ने पहली बार एक ही टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 और वर्ल्ड नंबर-2 को हराया है। शनिवार रात क्लासिकल चेस मैच में पांचवें राउंड में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानों कारूआना को हराया। इससे पहले प्रगनानंद ने मैग्नसन कार्लसन को हराया था।
नॉर्वे में चल रही प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय चेस महासंघ (FIDE) विश्व रैंकिंग में टॉप-10 में भी पहुंचा दिया है। नॉर्वे चेस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्राग वापस आ गया है, युवा प्रतिभाशाली प्रगनानंद ने राउंड-5 में वर्ल्ड नंबर-2 फैबियानो कारूआना को हराकर चेस की दुनिया को फिर चौंका दिया है। राउंड 3 में विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराया था। अब प्रगनानंद पहली बार क्लासिकल चेक में शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराया है।'
PRAGG IS BACK 🔥🔥
Young prodigy Praggnanandhaa stuns the chess world again by defeating World No.2 Fabiano Caruana in Round 5! 🏆 After toppling World No.1 Magnus Carlsen in Round 3, he’s now beaten the top two players in classical chess for the first time ever, rocketing into… pic.twitter.com/VJXvndT9n1
— Norway Chess (@NorwayChess) June 1, 2024
राउंड- 4 में मिली थी हार
बता दें कि तीसरे राउंड में कार्लसन को हारने के बाद ठीक एक दिन बाद प्रगनानंद गुरुवार को स्पेयरबैंक 1 एसआर-बैंक में राउंड 4 में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से हार गए थे। हालांकि, राउंड 5 में प्रगनानंद फिर से वापसी की और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानों कारूआना को हराया।
दुनिया के टॉप चेस मास्टर एक ही टूर्नामेंट में
गौरतलब हो कि नॉर्वे चेस 2024 में दुनिया के टॉप खिलाड़ियों को सुपर-टूर्नामेंट में एक साथ लगाया गया है। यह टूर्नामेंट 27 मई से 7 जून तक स्पेयरबैंक 1 एसआर-बैंक में चलेगा। इस साल टूर्नामेंट में न केवल पुरुषों को शामिल किया गया है बल्कि महिला खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।