Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 में इन दो खिलाड़ियों ने जड़ी पहली और दूसरी फिफ्टी, एक ने जड़ा करियर का पहला अर्धशतक

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 09:08 AM (IST)

    धालीवाल ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए लेकिन आउट होने से पहले 44 गेंद पर 61 रन की पारी खेल गए। धालीवाल ने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्का लगाया। धालीवाल ने निकोलस कीरटॉ के साथ 37 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। धालीवाल के आउट होने के बाद निकोलस ने कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए। निकोलस के नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा अर्धशतक रहा।

    Hero Image
    कनाडा के दो बल्लेबाजों ने जडे़े अर्धशतक।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। उद्घाटन मैच में सह मेजबान अमेरिका का सामना कनाडा से है। अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कनाडा की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक किया पारी खेली। इसके दम पर कनाडा एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा की तरफ से ओपनिंग करने आए नवनीत धालीवाल ने एक छोर पर संभल कर खेलते हुए दमदार पारी खेली। कनाडा ने एरेन जॉनसन (23) का विकेट जल्द ही गंवा दिया था। वहां, से धालीवाल पारी को संभला। नवनीत ने 36 गेंद पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला शतक उनके नाम रहा।

    धालीवाल का पहला टी20 अर्धशतक

    धालीवाल ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन आउट होने से पहले 44 गेंद पर 61 रन की पारी खेल गए। धालीवाल ने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्का लगाया। धालीवाल ने निकोलस कीरटॉ के साथ 37 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। धालीवाल के आउट होने के बाद निकोलस ने कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए। निकोलस के नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा अर्धशतक रहा।

    निकोलस के साथ की 62 रन की साझेदारी

    निकोलस कीरटॉ ने 28 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। निकोलस ने श्रेयस मोव्वा के साथ 22 गेंद पर 31 रन की साझेदारी की। आउट होने से पहले निकोलस ने 31 गेंद पर 51 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अर्धशतक की मदद से कनाडा ने 20 ओवर में 194 रन बनाए।

    यह भी पढे़ं- T20 WC 2024: फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा तो अमेरिकी पुलिस ने धर दबोचा; फिर जो Rohit Sharma ने किया उसका वीडियो हो गया वायरल

    comedy show banner