Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2024: फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा तो अमेरिकी पुलिस ने धर दबोचा; फिर जो Rohit Sharma ने किया उसका वीडियो हो गया वायरल

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 06:57 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। अपने पसंददीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए फैंस कई बार हदें पार कर जाते हैं। ऐसी ही एक घटना भारत-बांग्लादेश मैच में भी देखने को मिली जब एक फैन मैदान पर रोहित शर्मा के पास मैदान में जा पहुंचा अमेरिकी पुलिस ने बड़ी फुर्ती से फैन को धर दबोचा।

    Hero Image
    रोहित शर्मा से मिलने पिच पर पहुंचा फैन। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। हालांकि, इससे पहले 16 प्रैक्टिस मैच खेल गए। आखिरी प्रैक्टिस मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और 62 रन से हराया। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंद पर 23 रन बनाए। फील्डिंग के दौरान एक फैन सुरक्षा घेर तोड़ रोहित से मिलने फील्ड पर जा पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। अपने पसंददीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए फैंस कई बार हदें पार कर जाते हैं। ऐसी ही एक घटना भारत-बांग्लादेश मैच में भी देखने को मिली, जब एक फैन मैदान पर रोहित शर्मा के पास मैदान में जा पहुंचा, अमेरिकी पुलिस ने बड़ी फुर्ती से फैन को धर दबोचा।

    पुलिस ने फैंस को धर दबोचा

    इस दौरान रोहित शर्मा ने पुलिस वालों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस वाले नहीं माने और फैन को हथकड़ी लगाने लगे। हालांकि, बाद में ग्राउंड स्टाफ आईसीसी आधिकारियों ने पुलिस को समझाया। तब जाकर पुलिस वाले माने और फैन के साथ सख्ती नहीं की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित का पुलिस वालों को रोकना फैंस का दिल जीत ले गया। सोशल मीडिया पर रोहित की जमकर तारीफ हुई।

    यह भी पढे़ं- RCB सहित कई टीमों के लिए दिनेश कार्तिक ने किया अव्वल प्रदर्शन, एक आश हमेशा के लिए रह गई अधूरी

    बांग्लादेश को मिली शिकस्त

    इंडिया ने अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी प्रभावित किया। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम केवल 120 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने 41 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। अर्शदीप और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट चटकाए। सिराज, बुमराह को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढे़ं- T20 World Cup: रोहित शर्मा ने वार्मअप मैच में दो फैसलों से किया हैरान, दे दिए बड़े बदलाव के संकेत, ऋषभ पंत से जुड़ा है मामला

    comedy show banner
    comedy show banner