ओलंपिक-2036 के मेजबान को लेकर जल्द अपना फैसला सुनाएंगी नई आईओसी अध्यक्ष, कहा- 'एक प्रक्रिया...'
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के नेतृत्व में हाल ही में बदलाव हुए हैं। जिम्बाब्वे की क्रिस्ट्री कॉवेंट्री इस पद पर काबिज हुई है। क्रिस्ट्री के ऊपर साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों के मेजबान देश को चुनने की जिम्मेदारी है जिसमें 10 से ज्यादा देश अभी तक शामिल हैं। इस रेस में भारत भी है। कॉवेंट्री ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस पर फैसला होगा।

कोस्टा नवारिनो, पीटीआई: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की नव निर्वाचित अध्यक्ष क्रिस्टी कॉवेंट्री ने 2036 ओलंपिक के आयोजन के लिए भारत की बोली पर उम्मीद के मुताबिक सतर्कता बरतते हुए कहा कि वह आने वाले दिनों में भविष्य के मेजबान के चयन पर अपने 'विचारों' का खुलासा करेंगी।
कॉवेंट्री को गुरुवार को आइओसी का अध्यक्ष चुना गया। वह वैश्विक ओलंपिक संस्था का नेतृत्व करने वाली पहली महिला और अफ्रीका की पहली सदस्य हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वर्तमान अध्यक्ष थामस बाख के 23 जून को पद छोड़ने से पहले भारत की बोली पर कोई संभावना है तो कॉवेंट्री ने कहा, "आखिरकार एक प्रक्रिया होती है और वह प्रक्रिया जारी है और जहां तक मुझे पता है, यह अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगी।"
यह भी पढ़ें- IOC ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पहली बार किसी महिला को मिली अध्यक्ष पद की कमान
जल्द होगा फैसला
अपने चुनाव के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि हमें भावी मेजबान के चयन में सदस्यों को शामिल करने की आवश्यकता है और मेरे पास कुछ विचार हैं और मैं उन्हें साझा करने के लिए तैयार हो सकती हूं, पर शायद अगले सप्ताह तक।"
वह तीन महीने के बदलाव के दौर के बाद 23 जून को ओलंपिक दिवस पर बाख से आइओसी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए आईओसी के भावी मेजबान आयोग को अपनी दिलचस्पी प्रस्तुत की है जो शीर्ष संस्था के साथ महीनों की अनौपचारिक बातचीत के बाद एक महत्वाकांक्षी योजना में पहला ठोस कदम है।
10 देश रेस में शामिल
कतर और सऊदी अरब जैसे 10 से अधिक देशों ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए दिलचस्पी व्यक्त की है हालांकि अभी तक पता नहीं चला है कि कितने या किन अन्य देशों ने आधिकारिक तौर पर ऐसा किया है। हालांकि 2036 ओलंपिक के मेजबान पर फैसला 2026 से पहले आने की संभावना नहीं है।
भारत ने भी 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने की बात कही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार ओलंपिक मेजबानी को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की है। उनका सपना है कि भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करे।
यह भी पढ़ें- मुक्केबाजी लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल, आईओसी में बनी आम सहमति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।