Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्केबाजी लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल, आईओसी में बनी आम सहमति

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 20 Mar 2025 08:25 PM (IST)

    टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में आईओसी के विशेष टास्क फोर्स की निगरानी में मुक्केबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रकार व‌र्ल्ड बॉक्सिंग का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि मुक्केबाजी ओलंपिक खेल बना रहे। आईओसी ने पिछले साल हालांकि स्पष्ट कर दिया था कि मुक्केबाजी को ओलंपिक 2028 के खेल कार्यक्रम में शामिल करने के लिए आम सहमति बनानी होगी।

    Hero Image
    बॉक्सिंग को ओलंपिक में जगह। सांकेतिक फोटो

    कोस्टा नवारिनो, प्रेट्र: मुक्केबाजी को गुरुवार को 2028 में होने वाले लास एंजेलिस ओलंपिक खेलों में शामिल कर लिया गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 144वें सत्र के दौरान सभी सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया।

    जब आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने लास एंजेलिस खेलों में मुक्केबाजी को शामिल करने के पक्ष में सभी से हाथ उठाने को कहा तो सभी सदस्यों ने विधिवत सहमति व्यक्त की। कोई भी सदस्य मतदान से अनुपस्थित नहीं रहा और किसी ने भी इसके विरोध में मतदान नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्केबाजी को मिले ओलंपिक में जगह

    बाक ने कहा, 'ओलंपिक कार्यक्रम में मुक्केबाजी को वापस शामिल करने की मंजूरी के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। हम एक शानदार मुक्केबाजी टूर्नामेंट की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसा अक्सर नहीं होता है जबकि किसी खेल को ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल करने पर सर्वसम्मति बने।'

    आईबीए ने कर दिया था निलंबित

    आईओसी के फरवरी 2022 में हुए सत्र में मुक्केबाजी को ओलंपिक 2028 की शुरुआती कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि तत्कालीन खेल निकाय अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा था। आईओसी ने प्रशासन, इसके वित्त और मुकाबलों और निर्णय की अखंडता पर लंबे समय से चल रहे विवादों के बाद आईबीए को निलंबित कर दिया था।

    टॉस्क फोर्स की निगरानी में प्रतियोगिता

    टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में आईओसी के विशेष टॉस्क फोर्स की निगरानी में मुक्केबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रकार 'व‌र्ल्ड बॉक्सिंग' का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि मुक्केबाजी ओलंपिक खेल बना रहे। आईओसी ने पिछले साल हालांकि, स्पष्ट कर दिया था कि मुक्केबाजी को ओलंपिक 2028 के खेल कार्यक्रम में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघों को नए अंतरराष्ट्रीय महासंघ के बारे में आम सहमति बनानी होगी।

    बाक ने नई संचालन संस्था को भी बधाई दी, जिसे आईओसी ने पिछले महीने मान्यता दी थी। नई मुक्केबाजी संस्था के पास अब 80 से अधिक राष्ट्रीय संघों की सदस्यता है।

    यह भी पढे़ं- BFI अध्‍यक्ष अजय सिंह ने हेमंत कलिता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- लवलीना सहित असम के मुक्‍केबाजों को रोक रहे