Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BFI अध्‍यक्ष अजय सिंह ने हेमंत कलिता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- लवलीना सहित असम के मुक्‍केबाजों को रोक रहे

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 08:13 PM (IST)

    बीएफआई अध्‍यक्ष अजय सिंह ने हेमंत कलिता पर लवलीना सहित असम के मुक्‍केबाजों को राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने से रोकने का आरोप लगाया। सिंह ने बताया कि लवलीना चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेना चाहती थीं लेकिन कलिता ने उन्‍हें टूर्नामेंट से हटने के लिए कहा है जो असम मुक्केबाजी संघ में सचिव के पद पर काबिज हैं। पता हो कि ग्रेटर नोएडा में होनी है महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप।

    Hero Image
    अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हेमंत कलिता पर आरोप लगाया

    प्रेट्र, नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि हाल में निलंबित किए गए बीएफआई महासचिव हेमंत कलिता ओलंपिक कांस्य विजेता लवलीना बोरगोहाई को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने से रोक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टोक्यो ओलंपिक में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना ग्रेटर नोएडा में गुरुवार से शुरू हो रही घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हैं, लेकिन कलिता ने उन्हें टूर्नामेंट से हटने के लिए कहा है जो असम मुक्केबाजी संघ में सचिव के पद पर काबिज हैं।

    यह भी पढ़ें: Olympics Lovlina Borgohain: मुक्केबाजी में मेडल जीतने का टूटा भारत का सपना, लवलीना बोरगोहेन की हार के साथ खत्म हुआ सफर

    कलिता की खुली पोल

    दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन द्वारा की गई जांच में कलिता वित्तीय कुप्रबंधन के दोषी पाए गए हैं। सिंह ने कहा, 'असम मुक्केबाजों को महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने से हतोत्साहित कर रहा है। लवलीना ने प्रतियोगिता के समर्थन में एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, लेकिन अधिकारियों को फोन आया है कि हेमंत कलिता ने उन्हें भाग नहीं लेने के लिए कहा है।'

    उन्‍होंने आगे कहा, 'असम मुक्केबाजी में लवलीना का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए वह अपनी भागीदारी पर पुनर्विचार कर रही हैं। हमें पता चला है कि मुक्केबाजों की ट्रेन व एयर टिकट को कैंसिल कराया जा रहा है।'

    कलिता ने दी सफाई

    इस बीच हेमंत कलिता ने आरोपों को आधारहीन बताया है। कलिता ने कहा, 'यह मुझे बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। शुरुआत से ही राज्य मुक्केबाजी संघ टूर्नामेंट की तिथि को लेकर नाखुश हैं और इस बारे में कुछ राज्य संघों ने बीएफआई को लिखा भी था।'

    यह भी पढ़ें: अब बॉक्सिंग भी 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक में होगी शामिल