Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बॉक्सिंग भी 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक में होगी शामिल

    आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने लास एंजिलिस खेलों में बॉक्सिंग को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। आईओसी ने पिछले महीने विश्व बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता दे दी थी जिससे आईबीए को दरकिनार करके नयी नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे। आईओसी के 18 से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में थामस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 18 Mar 2025 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    2028 लास एंजिलिस ओलंपिक्‍स में शामिल होगा बॉक्सिंग (Pic Courtesy - USA Boxing)

    प्रेट्र, कोस्टा नवारिनो। लास एंजिलिस खेलों में बॉक्सिंग को शामिल किया जाएगा चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी।

    आईओसी ने पिछले महीने विश्व बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता दे दी थी, जिससे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आईबीए) को दरकिनार करके नयी नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे। आईओसी के 18 से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में थामस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही लास एंजिलिस ओलंपिक 2028 में बॉक्सिंग को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को मंजूरी भी मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Olympics 2024, Boxing: विवादों में घिरी अल्‍जीरिया की इमेन खलीफ ने आलोचकों का मुंह किया बंद, बॉक्सिंग में जीता गोल्‍ड मेडल

    मंजूरी मिलने का यकीन

    बाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, 'फरवरी में विश्व बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता मिलने के बाद हम यह फैसला लेने की स्थिति में थे। सत्र में इसे मंजूरी के लिए रखा जाएगा और मुझे यकीन है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद विश्वभर के मुक्केबाज लास एंजिलिस ओलंपिक खेल सकेंगे अगर उनके राष्ट्रीय महासंघ को विश्व बॉक्सिंग से मान्यता मिली हुई है।'

    आईओसी की देखरेख में टोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 की बॉक्सिंग स्पर्धाएं हुई थीं। लंबे समय से चले आ रहे संचालन संबंधी मसलों और मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल उठने के बाद 2023 में आईबीए की मान्यता रद कर दी गई थी।

    बॉक्सिंग के लिए अहम फैसला

    विश्व बॉक्सिंग के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वो‌र्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'यह ओलंपिक बॉक्सिंग के लिए काफी अहम फैसला है और ओलंपिक कार्यक्रम में खेल को बहाल करने के करीब ले जाने वाला है। मैं आईओसी के कार्यकारी बोर्ड को धन्यवाद देता हूं।'

    यह भी पढ़ें: 'मैं लगभग मर चुका था', Mike Tyson ने याद किया अपनी हेल्‍थ से जुड़ा डरावना पल; संन्‍यास के दिए संकेत