अब बॉक्सिंग भी 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक में होगी शामिल
आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने लास एंजिलिस खेलों में बॉक्सिंग को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। आईओसी ने पिछले महीने विश्व बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता दे दी थी जिससे आईबीए को दरकिनार करके नयी नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे। आईओसी के 18 से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में थामस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा।
प्रेट्र, कोस्टा नवारिनो। लास एंजिलिस खेलों में बॉक्सिंग को शामिल किया जाएगा चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी।
आईओसी ने पिछले महीने विश्व बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता दे दी थी, जिससे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आईबीए) को दरकिनार करके नयी नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे। आईओसी के 18 से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में थामस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा।
इसके साथ ही लास एंजिलिस ओलंपिक 2028 में बॉक्सिंग को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को मंजूरी भी मिलेगी।
मंजूरी मिलने का यकीन
बाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, 'फरवरी में विश्व बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता मिलने के बाद हम यह फैसला लेने की स्थिति में थे। सत्र में इसे मंजूरी के लिए रखा जाएगा और मुझे यकीन है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद विश्वभर के मुक्केबाज लास एंजिलिस ओलंपिक खेल सकेंगे अगर उनके राष्ट्रीय महासंघ को विश्व बॉक्सिंग से मान्यता मिली हुई है।'
IOC Executive Board puts boxing forward to the IOC Session for inclusion at @LA28.
IOC President Thomas Bach announces proposal at press briefing. pic.twitter.com/N2x4vSmKtf
— IOC MEDIA (@iocmedia) March 17, 2025
आईओसी की देखरेख में टोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 की बॉक्सिंग स्पर्धाएं हुई थीं। लंबे समय से चले आ रहे संचालन संबंधी मसलों और मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल उठने के बाद 2023 में आईबीए की मान्यता रद कर दी गई थी।
बॉक्सिंग के लिए अहम फैसला
विश्व बॉक्सिंग के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'यह ओलंपिक बॉक्सिंग के लिए काफी अहम फैसला है और ओलंपिक कार्यक्रम में खेल को बहाल करने के करीब ले जाने वाला है। मैं आईओसी के कार्यकारी बोर्ड को धन्यवाद देता हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।