Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं लगभग मर चुका था', Mike Tyson ने याद किया अपनी हेल्‍थ से जुड़ा डरावना पल; संन्‍यास के दिए संकेत

    दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन ने अपनी हेल्थ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। टायसन ने कहा कि वह जून में लगभग मरने वाले थे। हालांकि उनकी डॉक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। उन्हें 8 बार ब्लड चढ़ाया गया। इसके चलते जैक पॉल के साथ होने वाली फाइट को 20 जुलाई से रीशेड्यूल करके 15 नवंबर को कर दिया गया था।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 17 Nov 2024 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    माइक टायसन ने अपनी हेल्थ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा। फोटो- माइक एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्सिंग की दुनिया के बेताज बादशाह माइक टायसन ने अपनी हेल्थ को लेकर एक डरावना सच बताया है। उन्होंने बताया कि जून महीने में वह लगभग मर से गए थे। 58 साल के माइक ने कहा कि जून में मैंने अपने डॉक्टर से पूछा था कि किया वह मरने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने संन्यास की ओर भी इशारा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक टायसन का यह बयान 15 नवंबर को जैक पॉल के साथ हुई फाइट के बाद आया है। इस फाइट में जैक पॉल ने दिग्गज माइक टायसन को हराया। यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन माइक की हेल्थ खराब होने के चलते इसे रीशेड्यूल कर दिया गया। अब मैच के बाद टायसन ने बड़ा खुलासा किया है।

    'जून लगभग मरने वाला था'

    टायसन ने एक्स हैंडल पर लिखा, यह उन परिस्थितियों में से एक जहां आप हार कर भी जीत जाते हैं। मैं खुदको भाग्यशाली समझता हूं और आखिरी बार रिंग में उतरने का मुझे कोई अफसोस नहीं है। मैं जून में लगभग मर ही गया था। मुझे 8 बार खून चढ़ाया गया। अस्पताल में अपना आधा ब्लड और 25 एलबीएस वजन खो दिया और लड़ने के लिए स्वस्थ होने के लिए संघर्ष करना पड़ा, इसलिए मैं जीत गया।

    बच्चों के लिए शानदार अनुभव

    माइक ने आगे लिखा, मेरे बच्चों ने मुझे अपने पैरों पर खड़ा देखा और अपने से आधे उम्र के फाइटर से मैंने 8 राउंड तक फाइट भी की। यह एक ऐसा अनुभव हैं जो बहुत ही कम लोगों को नसीब होता है। मैं इसके लिए आभारी हूं।

    19 साल बाद लौटे रिंग में

    गौरतलब हो कि माइक टायसन करीब 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापस लौटे। मैच से पहले ही इस फाइट को लेकर रोमांच बढ़ गया था क्योंकि वजन करते समय टायसन ने जैक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था। इस दौरान पॉल ने कहा कि वह माइक को नॉक आउट करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं फिर भी पॉल ने मुकाबला जीता।

    यह भी पढ़ें- Mike Tyson vs Jake Paul: 19 साल बाद रिंग में उतरे माइक टायसन को यूट्यूबर जैक पॉल ने दी करार मात

    यह भी पढ़ें- Mike Tyson ने बढ़ाया ब्‍लॉकबस्‍टर फाइट का रोमांच, वजन के समय विरोधी जैक पॉल को जड़ दिया थप्‍पड़ - Video