Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem Live Streaming: नीरज-अरशद की महाभिड़ंत आज, कैसे-कहां फ्री में देखें लाइव इवेंट
Neeraj Vs Arshad Final LIVE विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में आज नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला होगा। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद पहली बार दोनों एक मंच पर होंगे। यह मुकाबला जापान के टोक्यो नेशनल स्टेडियम में होगा जिसमें 12 एथलीट शामिल हैं। फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 पर किया जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem Live Streaming in India: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में आज यानी 18 सितंबर को टोक्यो की धरती पर मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला होना है। इस मुकाबले में भी भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलने वाली हैं।
क्रिकेट के मैदान पर नो हैंडशेक विवाद के बाद अब जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। ये देखना होगा कि क्या नीरज चोपड़ा भी अरशद से हाथ मिलाते है या नहीं।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद ये पहली बार होने जा रहा है जब नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एक मंच शेयर करेंगे। जापान के टोक्यो नेशनल स्टेडियम में होने जा रही इस जंग में कुल 12 एथलीट्स शामिल हैं, जो फाइनल मैच खेलेंगे, लेकिन नीरज और अरशद का नाम सबसे बड़े दावेदार में लिया जा रहा है। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे और कितने बजे नीरज-अरशद का ये मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच देख सकते हैं।
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem Live Streaming
कब खेला जाएगा नीरज और अरशद का मुकाबला?
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का भाला फेंक फाइनल मैच आज यानी 18 सितंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा नीरज और अरशद का फाइनल मैच?
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम (Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem final venue) के बीच भाला फेंक फाइनल मैच जापान के टोक्यो नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं नीरज और अरशद का लाइव मैच?
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम (Neeraj vs Arshad final match time) का फाइनल मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और सिलेक्ट 1 एचडी पर 3:53 बजे से देख सकते हैं। फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और बेवसाइट पर उपलब्ध होगी। साथ ही लाइव अपडेट्स के लिए दैनिक जागरण ऐप और वेबसाइट पर भी आप पढ़ सकते हैं।
किन एथलीट्स ने मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में किया प्रवेश?
कुल 12 एथवीट्स ने मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें जूलियन वेबर (जर्मनी), एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा), नीरज चोपड़ा (भारत), अरशद नदीम (पाकिस्तान), जूलियस येगो (केन्या), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका), कैमरन मैकएंटायर (ऑस्ट्रेलिया)डेविड वेगनर (पोलैंड), सचिन यादव (भारत), रुमेश थारंगा पथिरागे (श्रीलंका), याकुब वाडलेज (चेक गणराज्य), केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो)
फाइनल में पहुंचने का क्या था क्वालिफिकेशन राउंड?
जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे के लिए क्वालिफाइंग राउंड में 3-3 थ्रो का मौका हर एथलीट्स को मिला था, जिसमें क्वालिफिकेशन मार्क 84.5 मीटर का रखा गया था, जो इतने मीटर की दूरी पर भाला फेंक देगा, वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा। दिलचस्प बात ये रही कि नीरज चोपड़ा ही केवल ऐसे एथलीट रहे, जिन्होंने पहले प्रयास में ये मार्क हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।