World Athletics Championships 2025 final Live: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का बेस्ट थ्रो आप जानते हैं?
Neeraj chopra javelin final Live Update: World Athletics Championships 2025 Live Updates: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के छठे दिन आज मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:53 बजे से टोक्यो में शुरू होगा। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम फाइनल में भिड़ेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। World Athletics Championships 2025 Live Updates: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के छठे दिन आज मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:53 बजे से टोक्यो में शुरू होगा। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम फाइनल में भिड़ेंगे।
दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में 84.50 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका था और फाइनल में जगह पक्की की। नीरज के अलावा भारत की तरफ से सचिन यादव भी आज फाइनल मैच खेलेंगे। वहीं, मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में कुल 12 एथलीट्स आज गोल्ड हासिल करने के लिए आपस में भिड़ेंगे।
World Athletics Championships 2025 final Live: नीरज और अरशद का बेस्ट प्रदर्शन
नीरज चोपड़ा ने अपनी जिंदगी का बेस्ट थ्रो इस साल दोहा डायमंड लीग में किया था। तब नीरज ने 90.23 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था। वहीं, अरशद नदीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो पेरिस ओलंपिक्स 2025 में फेंका था। तब उन्होंले ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा था। नदीम ने 92.27 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था।
WAC 2025 Final Live: अरशद नदीम ने केवल एक बार प्रतिस्पर्धा की
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स के बाद केवल एक बार प्रतिस्पर्धा की और उसमें खिताब जीता। उन्होंने गुमी में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में हिस्सा लेकर खिताब अपने नाम किया था।
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: कहां देख सकते हैं जेवलिन थ्रो का फाइनल?
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच आज होना है। इस इवेंट को फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल और मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
World Athletics Championships Live: सचिन यादव पर होगी नजरें
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारत की ओर से नीरज चोपड़ा के अलावा सचिन यादव पर भी सभी की नजरें होगी। सचिन यादव ग्रुप-ए में छठे पायदान पर है। उन्होंने 83.67 मीटर थ्रो किया, लेकिन रैंकिंग के हिसाब से उन्हें फाइनल में एंट्री मिली।
Neeraj Chopra Today Match Live: पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार एक मंद पर नीरज-अरशद
पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद ये पहली बार होगा जब नीरज और अरशद एक ही मंच पर उतरेंगे। पेरिस में अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड जीता था, जबकि नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 का रहा और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा।
World Atheltics Championship 2025 Live: जूलियन वेबर रहे टॉप पर
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के मेंस जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में जूलियन वेबर पहले प्रयास में 84.50 का मार्क नहीं हासिल कर पाए, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 87.21 मीटर की दूरी से भाला फेंका और फाइनल में प्रवेश किया। वह क्वालिफिकेश राउंड में टॉप रैंक पर रहे।
Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: नीरज-अरशद की टक्कर आज
नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंककर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि 84.50 मीटर क्वालिफिकेशन मार्क था, जिससे ज्यादा नीरज चोपड़ा ने अपना भाला फेंका। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने आखिरी प्रयास में 85.28 मीटर की दूरी से भाला फेंककर फाइनल में प्रवेश किया।
दिलचस्प बात ये रही कि नीरज के अलावा किसी ने भी पहले राउंड में ही क्वालिफिकेशन हासिल नहीं किया।
World Athletics Championships 2025 LIVE: पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज-अरशद की भिड़ंत
गत चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 17 सितंबर को पहले ही थ्रो में डायरेक्ट क्वालीफिकेशन का 84.50 मीटर का आंकड़ा पार करके विश्व चैंपियनशिप पुरुष भालाफेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार दोनों खिलाड़ी आज आमने-सामने होंगे।
Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: नीरज चोपड़ा के निशाने पर गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने ग्रुप-ए से क्वालिफिकेशन राउंड में 84.85 की दूरी पर भाला फेंककर जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई। उनके अलावा भारत की तरफ से सचिन यादव डायरेक्ट क्वालिफिकेशन से नहीं, बल्कि रैंकिंग्स के आधार पर फाइनल में पहुंचे। आज भारत को इन दोनों से उम्मीद है कि वह देश को गोल्ड दिलाए।
World Athletics Championship 2025 Final Live: मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल आज
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 क्वालीफिकेशन राउंड के बाद मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में कुल 12 एथलीट्स पहुंचे हैं। एथलीट्स के नामों की लिस्ट ये रही-
1.एंडरसन पीटर्स
2. जूलियन वेबर
3. जूलियस येगो
4. डेविड वेगनर
5. अरशद नदीम
6.नीरज चोपड़ा
7. कर्टिस थॉम्पसन
8. जैकब वाडलेज्च
9. केशोर्न वालकॉट
10. सचिन यादव
11. कैमरून मैकएंटायर
12. रुमेश थरंगा पथिरगे